सरस्वती शिशु मन्दिर शिक्षा के साथ पर्यावरण संरक्षण भी दिखाते हैं : पांडे

स्वदेशी सप्ताह में पौधारोपण एवं चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित

भिण्ड, 29 सितम्बर। विद्या भारती मध्य भारत प्रांत द्वारा मार्गदर्शित सरस्वती शिशु मन्दिर में पौधारोपण एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
जिला प्रमुख राजेन्द्र सिंह ठाकुर ने प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि स्वदेशी जन जागरण अभियान में आज टाटा प्रोजेक्ट लिमिटेड के सहयोग से सरस्वती शिशु मन्दिर भिण्ड में स्वदेशी पौधे लगाए गए। छात्रों के साथ पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। इस अवसर पर चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित हुई।


भैया बहिनों को संबोधित करते हुए टीपीएल के क्वालिटी इंजीनियर शिवेन पांडे ने कहा कि सरस्वती शिशु मन्दिर में देशभक्ति, सामाजिक एकता, कौशल विकास, पर्यावरण संरक्षण की शिक्षा पर जोर दिया जाता है। सरस्वती वंदना एवं अतिथि परिचय स्वागत के पश्चात अतिथियों द्वारा छात्रों को पाठ्य सामग्री एवं फल वितरित किए गए। इस अवसर पर मनोज कुमार, सरोज कुमार, आनंद द्ववेदी, राहुल सिंह, दिलीप तिवारी, राजकुमार, प्रियांशु, चंद्रशेखर, रामाधार, शशि दीदी, मनोज शुक्ला, मनीष श्रीवास्तव, पूरन कुशवाह एवं विद्यालय आचार्य परिवार सभी छात्र उपस्थित रहे।