ग्राम स्तरीय वीट अधारित समाधान केन्द्र निर्धारित

भिण्ड, 29 सितम्बर। आयुक्त चंबल संभाग मुरैना के निर्देशानुसार भिण्ड जिले अंतर्गत समस्त तहसीलवार वीट आधारित समाधान केन्द्र बनाए जाना हैं। जिसमें ग्रामीण क्षेत्रों में प्रत्येक ग्राम पंचायत पर एक समाधान केन्द्र रहेगा तथा नगरीय क्षेत्रों में प्रति वार्ड पर एक समाधान केन्द्र स्थापित होगा। प्रत्येक वीट समाधान केन्द्र में आरक्षक, पटवारी, वार्ड प्रभारी, ग्रामीण क्षेत्र में पंचायत सचिव, पटवारी, संबंधित कोटवार, पटेल एवं आपदा प्रबंधन दल के सदस्य रहेंगे तथा समाधान केन्द्र का क्षेत्र संबंधित समाधान केन्द्र में स्थित शासकीय भवन होगा तथा उक्त समाधान केन्द्र का पर्यवेक्षण राजस्व निरीक्षक, एएसआई, प्रधान आरक्षक करेंगे।
कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने तहसील गोरमी क्षेत्रांतर्गत समाधान केन्द्र, वीट प्रणाली निर्धारित की है। जिसके अंतर्गत ग्राम पंचायत सुकाण्ड में पटवारी रामनिवास ओझा, वीट प्रभारी आरक्षक सौरभ, सचिव सुजान सिंह को नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार ग्राम पंचायत आरोली के लिए पटवारी राजीव तिवारी, वीट प्रभारी आरक्षक मुन्नेश, सचिव दिनेश सिंह, ग्राम पंचायत कुटरोली के लिए पटवारी मनीश शर्मा, वीट प्रभारी आरक्षक कोमल, सचिव मनोज कुमार शर्मा, ग्राम पंचायत कचनाव कला के लिए पटवारी वीरेन्द्र करैया, वीट प्रभारी आरक्षक कोमल, सचिव विजयराम बघेल, ग्राम पंचायत कचनाव खुर्द के लिए पटवारी प्रवीण त्रिपाठी, वीट प्रभारी आरक्षक कोमल, सचिव मनोज, ग्राम पंचायत पचेरा के लिए पटवारी सुरेन्द्र सिंह गुर्जर, वीट प्रभारी आरक्षक पदम, सचिव अश्विनि शर्मा, ग्राम पंचायत डिडोना के लिए पटवारी सोनू कुशवाह, वीट प्रभारी आरक्षक वासुदेव एवं सचिव अखिलेश शर्मा, ग्राम पंचायत इंगोसा रायपुरा के लिए पटवारी केदार सिंह राजपूत, वीट प्रभारी आरक्षक शिवकुमार, सचिव गब्बर सिंह को नियुक्त किया गया है।
इसी प्रकार ग्राम पंचायत घिलुआ के लिए पटवारी हरिओम सिंह भदौरिया, वीट प्रभारी आरक्षक अजय, सचिव बृजेश सिंह भदौरिया, ग्राम पंचायत हसनपुरा के लिए पटवारी अमन शर्मा, वीट प्रभारी आरक्षक कौशलेन्द्र, सचिव जयपाल, ग्राम पंचायत मोहनपुरा के लिए पटवारी सरमन सिंह, वीट प्रभारी आरक्षक कौशलेन्द्र सिंह, सचिव पुलंदर सिंह, ग्राम पंचायत सिलोली के लिए पटवारी राघवेन्द्र सिंह कुशवाह, वीट प्रभारी आरक्षक दीपक, सचिव रामलखन सिंह, ग्राम पंचायत पृथ्वीपुरा के लिए पटवारी धीरेन्द्र सिंह भदौरिया, वीट प्रभारी आरक्षक मुनेश, सचिव लोकेन्द्र सिंह एवं ग्राम पंचायत परोसा के लिए पटवारी बृजेश कटारे, वीट प्रभारी आरक्षक सौरभ एवं सचिव रामनारायण शर्मा को नियुक्त किया गया है। इसी के साथ संबंधित ग्राम पंचायतों के ग्राम कोटवार भी समाधान केन्द्र पर नियुक्त किए गए हैं। उक्त ग्राम स्तरीय समाधान केन्द्र तहसील गोरमी के लिए नायब तहसीलदार शिवदत्त कटारे, थाना प्रभारी गोरमी सुरेश शर्मा, राजस्व निरीक्षक रामप्रकाश शर्मा को भी नियुक्त किया गया है।