एक करोड 80 लाख की विदेशी शराब एवं वाहन जब्त

रामपुर उप्र से टाटा आयशर लोडिंग में भरकर लाई जा रही थी विदेश शराब

भिण्ड, 03 नवम्बर। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जिले में चलाए जा रहे चैकिंग अभियान के दौरान शुक्रवार को दीनपुरा आरटीओ चैक पोस्ट बैरियर पर जिला आबकारी विभाग की टीम ने वैध परिमिट के अभाव में विदेशी मदिरा के 578 कार्टून, जिसमें 2601 लीटर विदेशी मदिरा जिन है। अवैध परिवहन पाए जाने पर जब्त किया गया। पकडे गए वाहन एवं मदिरा की कीमत एक करोड 80 लाख रुपए बतााई गई है।
जिला अबकारी अधिकारी पंकज तिवारी के अनुसार यह विदेशी मदिरा वाहन क्र. यू.पी.22 ए.टी.9765 टाटा आयशर द्वारा रेडिको खेतान डिस्टलरीज रामपुरा उप्र से जैसलमेर इंडियन क्राफ्ट जिन, जिस पर फॉर सेल टू डिफेंस पर्सनल ऑनली अंकित पाया गया। चैकिंग के दौरान वाहन चालक मोहम्मद इस्लाम पुत्र मोइद्दीन निवासी जिला रामपुर उप्र एवं हरवंश सिंह पुत्र नंदराम निवासी जिला रामपुर उप्र द्वारा संबंधित विदेशी शराब का वैध परमिट प्रस्तुत नहीं करने पर प्रकरण मप्र आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। पुलिस ने शराब एवं वाहन जब्त कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जब्त विदेशी शराब एवं जब्त वाहन की कीमत एक करोड 80 लाख रुपए आंकी गई है।
इस कार्रवाई में आबकारी विभाग से हरेन्द्र सिंह मावई, नरेन्द्र कुमार प्रजापति, आबकारी उपनिरीक्षक एवं सउद ग्वालियर लोकेश तिवारी, आबकारी उपनिरीक्षक तथा आबकारी आरक्षक धर्मेन्द्र सिंह भदौरिया, राहुल सिंह भदौरिया, उपेन्द्र सिंह चौहान, शिरोमणि सिंह, प्रदीप व्यास, प्रमोद बोहरे, श्यामबीर सिंह, आरटीओ निरीक्षक कुलदीप भार्गव एवं परिवहन स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा। जिला आबकारी अधिकारी जिला भिण्ड द्वारा अपने कार्यपालिक बल के साथ लगातार गश्त / दबिश की जाकर निर्वाचन की आदर्श आचार संहिता का सम्यक पालन कराया जा रहा है।