कमिश्निंग का कार्य सेक्टर अधिकारी एवं मास्टर ट्रेनर्स को सौंपा
भिण्ड, 02 नवम्बर। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी भोपाल के निर्देशानुसार भिण्ड जिले के अटेर, भिण्ड, मेहगांव, गोहद एवं लहार विधानसभा निर्वाचन 2023 को संपन्न कराने के लिए जिले की समस्त विधानसभाओं के कमिश्निंग का कार्य नौ नवंबर से पूर्ण होने तक किया जाएगा, जिसके लिए कमिश्निंग का कार्य करने वाले अधिकारी/ कर्मचारियों को दायित्व सौंप दिए हैं, वे समय-सीमा में कार्य पूर्ण कराएंगे।
अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि ईव्हीएम/ वीवीपेट कमिश्निंग के लिए सेक्टर अधिकारी एवं मास्टर ट्रेनर्स को दायित्व सौंपा गया है, कमिश्निंग का कार्य विधान सभा क्षेत्र भिण्ड, अटेर, मेहगांव, लहार, गोहद का आईटीआई भिण्ड में सुबह नौ बजे से कार्य पूर्ण होने तक किया जाएगा। प्रत्येक टेवल पर एक सेक्टर अधिकारी, एक मास्टर ट्रेनर, एक पटवारी एवं एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी लगाया जाएंगा। विधानसभा क्षेत्र के कमिश्निंग कार्य में भिण्ड के लिए 51, अटेर में 61, मेहगांव में 67, लहार में 69 एवं गोहद में 57 अधिकारियों को लगाया गया है।