सरेआम चल रहे हैं ओवरलोड वाहन, पुलिस प्रशासन नहीं कर रहा कोई कार्रवाई

-सचिन शर्मा-

मिहोना, 28 सितम्बर। मिहोना नगर में ओवरलोड वाहनों पर पुलिस प्रशासन अंकुश नहीं लगा पा रहा है। यह समस्या काफी समय से बनी हुई है। छोटे वाहनों से लेकर के बड़े वाहन तक ओवरलोडिंग कर के निकल रहे हैं, उन वाहनों पर प्रशासन की कोई भी निगरानी नहीं है, ओवर लोडिंग वाहन सड़कों को क्षतिग्रस्त कर रहे हैं व आवागमन में लोगों को काफी परेशानी का सामना उठाना पड़ा रहा है। नगर के बीचोंबीच बाजार से ओवर लोडिंग वाहन निकलते हैं, जिससे जाम के भी हालात बने रहते हैं व सड़कों पर दो-दो फीट के गहरे गड्ढे हो चुके हैं, जिससे पैदल चलना भी दुश्वार हो गया है। ना तो पुलिस प्रशासन कोई कार्रवाई कर रहा है और ना ही पीडब्ल्यूडी के अधिकारी सड़कों पर गहरे गड्ढों को सही नहीं करवा रहे हैं, अब आमजन करें तो क्या करें और बरसात के इस मौसम में सड़कों पर पानी भरा रहता है, सड़कों पर कुछ भी नहीं दिखाई देता है, हादसे होते-होते बच जाते हैं।


नगर के लोगों का कहना है कि पुलिस प्रशासन की ओवर लोडिंग वाहन वालों से मिलीभगत है, इसीलिए कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। उखड़ी हुई सड़कों से वाहन चालकों को काफी हानि पहुंच रही है। आए दिन टूव्हीलर, फोर व्हीलर लोडिंग वाहन के टायर फट रहे हैं व पंचर भी प्रतिदिन हो रहे हैं। कई बार अखबारों में खबर प्रकाशित और न्यूज चैनलों पर प्रसारित हो चुकी हैं, लेकिन इसका कोई भी असर नहीं पड़ रहा है। अधिकारियों का मानना है कि हम फेमस हो रहे हैं, इसीलिए अनसुनी कर रहे हैं।