ईएसएस प्रोफाईल अपडेशन प्रशिक्षण प्रारंभ

भिण्ड, 28 सितम्बर। कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस के निर्देशन में वरिष्ठ जिला कोषालय अधिकारी एचएन मिश्रा के समक्ष एवं सिस्टम मैनेजर विजय कुमार जैन द्वारा समस्त आहरण एवं संवितरण अधिकारियों एवं लेखापालों का प्रशिक्षण ई-दक्ष केन्द्र में दिया। यह प्रशिक्षण पांच अक्टूबर तक प्रतिदिन सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक जारी रहेगा। इस दौरान उन्होंने आईएफएमआईएस सॉफ्टवेयर के संचालन हेतु विभिन्न कार्यालयों के डीडीओ एवं लेखापालो को सर्विस मेटर के संबंध में बारीकी से समझाया गया।
सिस्टम मैनेजर विजय कुमार जैन ने प्रशिक्षण के दौरान बताया कि हारर की केवल एक बार ही बनाई जाती है, यदि किसी डीडीओ द्वारा हारर की नहीं बनाई गई है वे सबसे पहले हारर की बनाए। हारर की डीडीओ के पासवर्ड से बनाई जाएगी। एक बार हारर की बनने के बाद कभी हटती नहीं है। उन्होंने हारर की बनाने वाली विधि को समझाया। सिस्टम मैनेजर जैन ने बताया कि 29 सितंबर को पेंशन, 30 सितंबर को एम्प्लॉई सेल्फ सर्विस, एक अक्टूबर को पेरोल, चार अक्टूबर को रिसीप्ट एण्ड डिसवर्समेंट एवं पांच अक्टूबर को डिपोजिट संबंधी प्रशिक्षण दिया जाएगा।