सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता : विकास

हम फाउण्डेशन शाखा भिण्ड ने किया विकास शर्मा का सम्मान

भिण्ड, 28 सितम्बर। शहीद-ए-आजम भगत सिंह की जयंती के अवसर पर हम फाउण्डेशन शाखा भिण्ड द्वारा जिले के गोरम गांव निवासी विकास सेंथिया द्वारा यूपीएससी परीक्षा में 642वी रैंक लेकर अपने जिले का नाम रोशन करने पर सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर हम फाउण्डेशन के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रो. इकबाल अली, प्रांतीय महासचिव नितिन दीक्षित, विष्णु शर्मा, शाखा अध्यक्ष शैलेष सक्सेना, शाखा उपाध्यक्ष योगेश शर्मा, शाखा सचिव विपुल सेठ, विकाश कुशवाह, आनंद, अंशुल शर्मा, अटल गुर्जर, किशनवीर गुर्जर, सत्यम भदौरिया, अनीश, तिवारी, पीयूष मिश्रा आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन व माल्यार्पण करके किया गया।
इस मौके पर विकास शर्मा ने कहा कि सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता, सफलता का पूरा श्रेय मैं अपने परिवार व गुरुजनों को देता हूं, जिन्होंने हर समय मेरा साथ दिया। उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि किसी भी लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए गुरुजनों का मार्गदर्शन व अनुशासन बहुत जरूरी है। शिक्षक नितिन दीक्षित ने कहा कि आज मुझे बहुत गर्व है कि मेरा पढ़ाया हुआ विद्यार्थी विकास में यूपीएससी परीक्षा में 642वी रैंक लाकर जिले का नाम रोशन कर दिया है। इसीक्रम में शाखा अध्यक्ष शैलेश सक्सेना ने कहा कि विकास ने एक छोटे से गांव से निकलकर ऊंचे पद पर जाकर अपना ही नहीं अपने परिवार जनों व गुरुजनों का भी सम्मान रखा है।

पौधा देकर किया सम्मान

शहीद-ए-आजम भगत सिंह की जयंती के अवसर पर हम फाउण्डेशन शाखा भिण्ड द्वारा 642वी रैंक लेकर जिले का नाम रोशन करने वाले विकास सेंथिया का शील्ड, शॉल, श्रीफल और पौधा देकर सम्मान किया गया। इस अवसर सर्जिल खान, मंयक जैन, निम्रा खान, पलक चौहान, स्वाति सक्सेना, कनक सक्सेना, स्पर्श, शिवम यादव, सत्यम शर्मा आदि उपस्थित रहे।