पत्नी को दी गंदी गालियां, पति ने की एसपी से शिकायत

फूफ थाना इलाके के ग्राम सोई का मामला

भिण्ड, 29 अक्टूबर। फूफ थाना क्षेत्र के ग्राम सोई निवासी वीरेन्द्र सिंह बघेल पुत्र रामकरन सिंह बघेल निवासी ग्राम सोई ने भिण्ड पुलिस अधीक्षक को आवेदन देकर अपनी पत्नी के साथ गाली गलौच करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
उन्होंने एसपी को दिए अपने आवेदन में कहा है कि वह शारीरिक रूप से विकलांग है, उसकी पत्नी विगत दिवस अपने खेत को जुतवाने के लिए ट्रेक्टर लेकर गई थी। इसी दरम्यान गांव के लालजीत बघेल एवं सतीश बघेल आ गए और उसको गंदी गालियां देकर कहने लगे कि यह खेत नहीं जुतेगा। विरोध करने पर उन लोगों ने उसकी पत्नी की मारपीट कर उसे घायल कर दिया। इसके बाद भी उसी दिन रात के समय उक्त लोग अन्य लोगों के साथ उसके घर आ गए और गली गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी देने लगे। फरियादी का कहना है कि उसने फूप पुलिस थाने में शिकायत की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होने पर एसपी को शिकायती आवेदन देना पड़ा। फरियादी ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

इनका कहना है-

मामला मेरे संज्ञान में आया है, प्रकरण में जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।
रामनारायण भदौरिया, थाना प्रभारी फूफ