91 अपराधी जिला बदर एवं 13 को थाने में हाजिरी के आदेश

कलेक्टर ने जिले के 104 आदतन अपराधियों के विरुद्ध की कार्रवाई

भिण्ड, 29 अक्टूबर। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव श्रीवास्तव ने विधानसभा निर्वाचन को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष रूप से संपन्न कराए जाने हेतु काननू व्यवस्था की दृष्टि से भिण्ड जिला के 104 आदतन अपराधियों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए आदेश जारी किए।
कलेक्टर भिण्ड ने पुलिस अधीक्षक के प्रतिवेदन पर ऐसे आरोपियों को जो कि विधानसभा निर्वाचन में भयमुक्त, निष्पक्ष और पारदर्शिता वातावरण में चुनाव कराने के लिए, 91 आरोपियों को भिण्ड तथा सीमावर्ती जिलों से जिला बदर करने के आदेश पारित किए गए हैं। जिला बदर किए गए लोगों में थाना एण्डोरी अंतर्गत दो, बरासों अंतर्गत सात, बरोही अंतर्गत एक, मालनपुर अंतर्गत आठ, मेहगांव अंतर्गत तीन, मिहोना अंतर्गत एक, सिटी कोतवाली अंतर्गत दो, भारौली अंतर्गत पांच, पावई अंतर्गत दो, रौन अंतर्गत पांच, सुरपुरा अंतर्गत पांच, ऊमरी अंतर्गत छह, दबोह अंतर्गत दो, देहात अंतर्गत 14, फूफ अंतर्गत एक, नयागांव अंतर्गत एक, अमायन अंतर्गत तीन, अटेर अंतर्गत पांच, गोहद अंतर्गत छह, गोरमी अंतर्गत दो, लहार अंतर्गत चार, मौ अंतर्गत दो, आलमपुर अंतर्गत एक, रावतपुरा अंतर्गत तीन आरोपियों को जिला बदर करने के आदेश पारित किए। इसी प्रकार 13 आरोपियों को प्रतिदिन थाने में उपस्थिति दर्ज कराने के आदेश पारित किए गए। जिसमें थाना मालनपुर अंतर्गत एक, मेहगांव अंतर्गत एक, मिहोना अंतर्गत एक, पावई अंतर्गत चार, ऊमरी अंतर्गत तीन, नयागांव अंतर्गत दो, गोहद अंतर्गत एक आरोपियों को प्रतिदिन थाने में उपस्थिति दर्ज कराने के आदेश पारित किए गए।