22 हजार से अधिक की अवैध शराब सहित सात आरोपी गिरफ्तार

भिण्ड, 29 अक्टूबर। जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से 22 हजार से अधिक की अवैध शराब बरामद कर सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिए हैं।
जानकारी के अनुसार शनिवार की शाम को ऊमरी थाना पुलिस को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि आरके ईंट भट्टा के ग्राम खरिका में एक व्यक्ति अवैध रूप से शराब बेच रहा है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को घेराबंदी कर पकड लिया और उसके कब्जे से दो पेटी देशी प्लेन मदिरा कीमत आठ हजार रुपए की बरामद की है। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम रविशंकर पुत्र अभिलाख सिंह उम्र 36 साल निवासी ग्राम चांसड थाना फूफ बताया है। इसी प्रकार पावई थाना पुलिस ने रानीपुरा तिराहे से आरोपी राजकुमार पुत्र ज्ञानसिह भदौरिया निवासी ग्राम रानीपुरा को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 40 लीटर कच्ची शराब कीमत चार हजार रुपए की बरामद है। बरासों थाना पुलिस ने गढपारा तिराहे से आरोपी सुरेश पुत्र कन्हई बघेल उम्र 50 साल निवासी ग्राम गोपालपुरा थाना बरोही को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 35 क्वार्टर देशी प्लेन मदिरा कीमत 2800 रुपए की बरामद की है। एण्डोरी थाना पुलिस ने एण्डोरी नहर की पुलिया के पास से आरोपी निरंजन पुत्र विद्याराम ओझा उम्र 47 साल निवासी ग्राम लोहरीपुरा को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 24 लीटर कच्ची शराब कीमत 2400 रुपए की बरामद की है। असवार थाना पुलिस ने जैतपुरा मोड से आरोपी रामसिया पुत्र तुलसीराम माहौर उम्र 50 साल निवासी ग्राम जैतपुरा को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 19 क्वाटर्र देशी प्लेन मदिरा कीमत 1900 रुपए की बरामद की है। लहार थाना पुलिस ने सुंदरपुरा रोड पुलिया के पास से आरोपी सोनू पुत्र पातीराम राजावत निवासी ग्राम अजनार को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 19 क्वार्टर देशी प्लेन मदिरा कीमत 1710 रुपए की बरामद की है। इधर शहर कोतवाली पुलिस ने पंप के पास बाजू मोहल्ला भिण्ड से आरोपी सौरभ पुत्र प्रेमचन्द्र जैन उम्र 32 साल निवासी जैन मन्दिर के पास किला रोड भिण्ड को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 17 क्वार्टर देशी प्लेन मदिरा कीमत 1360 रुपए की बरामद की है।