कलेक्टर ने आलमपुर में दूध डेयरी एवं नवीन पुल का किया अवलोकन

भिण्ड, 27 अक्टूबर। जिलाधीश संजीव श्रीवास्तव ने गुरुवार की देर शाम को आलमपुर पहुंचकर नगर परिषद कार्यालय का अवलोकन किया।
भिण्ड जिलाधीश ने आलमपुर पहुंचने के उपरांत नगर परिषद कार्यालय में कर्मचारी उपस्थिति रजिस्टर चैक किया और नगर परिषद कार्यालय में कुछ माह पहले हुई गडबडी के संबंध तथा नगरीय क्षेत्र के मतदान केन्द्रों की स्थिति के संदर्भ में जानकारी ली है। बताया जाता है कि जिलाधीश ने आलमपुर कस्बे में पहुंचने के उपरांत कस्बे में संचालित कुछ दूध डेयरी का अवलोकन कर संचालकों से पूछताछ की। इसके बाद उन्होंने आलमपुर कस्बे में सोनभद्रिका नदी के छत्रीबाग घाट पर नवनिर्मित उच्च स्तरीय पुल और विधानसभा चुनाव को देखते हुए खूजा पर बनाए गए नाके का भी अवलोकन किया।