डाक मतपत्र, ईडीसी के संबंध में प्रशिक्षण आयोजित

भिण्ड, 27 अक्टूबर। राज्य एवं जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स द्वारा भिण्ड जिले के अटेर, भिण्ड, मेहगांव, गोहद एवं लहार विधानसभा निर्वाचन को संपन्न कराने के लिए जिले की समस्त विधान सभाओं के डाक मतपत्र/ ईडीसी एवं चिन्हित प्रति तैयार करने के संबंध में जिला पंचायत सभागार भिण्ड में संबंधित टीम को सौंपे गए दायित्वों का प्रारंभिक प्रशिक्षण दिया गया।
मतदान दिवस 17 नवंबर को सामान्य अवकाश घोषित
मप्र शासन ने विधानसभा आम निर्वाचन के मतदान के दिन 17 नवंबर शुक्रवार को सार्वजनिक अवकाश घोषित करने की अधिसूचना सामान्य प्रशासन द्वारा जारी की गई है। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा 17 नवंबर को सामान्य अवकाश घोषित किया है। सभी मतदाता मतदान कर सकें इसके लिए राज्य स्तर से सामान्य अवकाश के आदेश जारी किए हैं।
सी-विजिल एप से शिकायतों का 100 मिनट में होगा निराकरण
मप्र विधानसभा निर्वाचन में निर्वाचन संबंधी शिकायतों के त्वरित एवं प्रभावी निराकरण के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा सी-विजिल मोबाइल ऐप तैयार कराया गया है। इस ऐप के माध्यम से कोई भी नागरिक निर्वाचन में आदर्श आचरण संहिता के उल्लंघन संबंधी किसी भी घटना का फोटो-वीडियो तैयार कर अपनी शिकायत भेज सकता है। प्राप्त शिकायत की त्वरित जांच कर तत्काल कार्रवाई की जाएगी। आदर्श चुनाव आचरण संहिता के लागू होते ही यह ऐप सक्रिय हो गया है। शिकायत मिलते ही 100 मिनट के अंदर उस शिकायत का निराकरण किया जा रहा है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी नागरिकों से अपील की है कि कोई भी व्यक्ति सी-विजिल एप पर शिकायत दर्ज करा सकता है, इसके लिए मोबाइल से फोटो ऑर वीडियो बनाकर शिकायत को एप पर शेयर करना होता है।