प्रधानाध्याक रामसेवक केवट का होगा सम्मान
ग्वालियर, 27 अक्टूबर। अखिल भारतीय साहित्य परिषद से संबद्ध मध्य भारतीय हिन्दी सभा ग्वालियर द्वारा 28 अक्टूबर शनिवार को महर्षि बाल्मीकि जयंती समारोह 2023 के अवसर पर सम्मान समारोह एवं व्याख्यान कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
कार्यक्रम आयोजक डॉ. ज्योत्स्ना सिंह राजावत ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति में बताया कि महर्षि बाल्मीक जयंती समारोह के अवसर पर प्रधानाध्यापक रामसेकव कटारे बाल्मीकि का सम्मान किया जाएगा। जबकि कार्यक्रम के मुख्य अतिथ आबकारी आयुक्त ओमप्रकाश श्रीवास्तव होंगे। यह कार्यक्रम 28 अक्टूबर को दोपहर दो बजे से मध्य भारतीय हिन्दी साहित्य सभा भवन दौलतगंज, लश्कर ग्वालियर में दोपहर दो बजे से आयोजित किया जाएगा।