एक कार, सात मोटर साईकिल एवं नगदी जब्त
भिण्ड, 27 सितम्बर। ऊमरी थाना पुलिस ने क्षेत्र के नुन्हाटा गांव में रविवार की रात करीब 9.30 बजे नौ लोगों को जुआ खेलते गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से एक कार, सात मोटर साइकिलें एवं नगदी जब्त की है।
जानकारी के अनुसार ऊमरी पुलिस को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि नुन्हाटा गांव में शंकरजी के मन्दिर के पीछे कई लोग ताश के पत्तों से हारजीत का दांव लगा रहे हैं। पुलिस ने दलबल के साथ बताए गए स्थान की घेराबंदी कर छापामार कार्रवाई करते हुए धर्मवीर खटीक निवासी बीटाई रोड भिण्ड, धर्मेन्द्र सिंह पुत्र पुन्नोसिंह निवासी नुन्हाटा, हरेन्द्र पुत्र पानसिंह गोयल निवासी दर्पण कॉलोनी भिण्ड, धर्मेन्द्र पुत्र केशव राजावत निवासी बाराकलां भिण्ड, रामरूप पुत्र रामचन्द्र शाक्य निवासी बीटीआई रोड भिण्ड, सुनील पुत्र रतीराम बाल्मीक निवासी चंदनपुरा भिण्ड, संजीव पुत्र जगदीश गुर्जर एवं मुकेश उर्फ अरविंद गुर्जर निवासीगण दुर्गा नगर भिण्ड एवं गिर्राज पुत्र रविन्द्र नरवरिया निवासी ग्राम जीसकपुरा मेहगांव सहित नौ लोगों को मौके पर ही दबोच लिया। बताया गया है कि कुछ जुआरी वहां से पुलिस को चकमा देकर भाग निकले। पुलिस ने जुआ स्थल से 27 हजार 800 रुपए की नगदी, एक ओरा कार, सात मोटर साइकिलें जब्त कर आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर आगे की कार्रवाई आरंभ कर दी है।