आईटीआई भिण्ड में रोजगार मेला कल

भिण्ड, 27 सितम्बर। आत्म निर्भर मप्र निर्माण के अंतर्गत जिला रोजगार कार्यालय भिण्ड द्वारा रोजगार मेले का आयोजन 29 सितंबर को आईटीआई भिण्ड पर सुबह 11 बजे से किया जाएगा। रोजगार अधिकारी भिण्ड ने बताया कि उक्त रोजगार मेले में शिव शक्ति वायोटेक लिमिटेड अहमदाबाद गुजरात, एलआईसी भिण्ड एवं सुप्रियो प्रायवेट लिमिटेड मालनपुर द्वारा सेल्स एजुकेटिव, फील्ड ऑफीसर एवं ट्रेनीज की भर्ती की जाएगी। उक्त पदों के लिए हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्ड्री योग्यता रखने वाले 18 वर्ष से अधिक आयु पूर्ण करने वाले बेरोजगार युवक भाग ले सकते हंै। रोजगार मेले में आने वाले युवकों/ युवतियों को मास्क लगाना, सोशल डिस्टेसिंग और कोविड-19 की गाइड लाइंस का पालन करना अनिवार्य होगा। आवेक अपनी शैक्षणिक योग्यता एवं अन्य प्रमाण पत्रों के साथ उपस्थित होकर भाग ले सकते है।

जिला स्तरीय दावे आपत्ति की बैठक कल

जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास भिण्ड के अनुसार आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एव उप कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं की नियुक्ति हेतु जिला स्तर पर दावे आपत्ति निराकरण समिति की बैठक का आयोजन जिला पंचायत के सभागार में 29 सितंबर को सयम दोपहर दो बजे आयोजित की जाएगी। बैठक की अध्यक्षता मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत जेके जैन करेंगे।