भिण्ड, 21 अक्टूबर। जिले विभिन्न थाना क्षेत्रों में अलग-अलग स्थानों से पुलिस ने लगभग 22 हजार 700 रुपए कीमती अवैध शराब सहित आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिए हैं।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार की शाम को मेहगांव थाना पुलिस को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि वार्ड क्र.सात हनुमान रोड मेहगांव में एक युवक अवैध रूप से शराब बेच रहा है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी गिरफ्तार कर उसके घर के बाहर से हाथ भट्टी की बनी 56 लीटर कच्ची शराब बरामद की है। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम शिवम पुत्र बदन सिंह गौड उम्र 22 साल बताया है।
इसी प्रकार अमायन थाना पुलिस ने ग्राम परघेरा रोड पर पुलिया के पास से आरोपी प्रेमसिंह पुत्र वैजनाथ बाथम निवासी परघैना को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 30 क्वार्टर देशी प्लेन शराब कीमत तीन हजार रुपए की बरामद की है। ऊमरी थाना पुलिस ने भिण्ड-लहार रोड ऊमरी में यात्री प्रतीक्षालय के पास से आरोपी देवेन्द्र सिंह पुत्र वीरपाल सिंह राजावत 56 साल निवासी ग्राम किशोर सिंह का पुरा को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 21 क्वार्टर देशी प्लेन मदिरा कीमत 1680 रुपए की बरामद की है। इधर देहात थाना पुलिस ने अटेर रोड मुडियाखेडा से रेखा पत्नी रामोतार कुशवाह उम्र 45 साल निवासी मुरलीपुरा मोड अटेर रोड भिण्ड को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 22 क्वार्टर देशी प्लेन शराब कीमत 1540 रुपए की बरामद की है। इसी थाना क्षेत्र में संतोष नगर मामा की चक्की के पास आम रोड से पुलिस ने आरोपी रवि श्रीवास पुत्र सत्यनारायण उम्र 26 साल निवासी संतोष नगर बीटीआई रोड भिण्ड को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 18 क्वार्टर देशी प्लेन शराब कीमत 1260 रुपए की बरामद की है। उधर मालनपुर थाना पुलिस ने नोवा चौराहे के पास मालनपुर से आरोपी सोबरन पुत्र केशव सिंह सिसोदिया उम्र 33 साल निवासी रिठौराकलां थाने के सामने पशु अस्पताल के पास ग्राम रिठौराकलां जिला मुरैना को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 20 क्वार्टर देशी प्लेन मदिरा कीमत 1400 रुपए की बरामद की है। वहीं शनिवार को भारौली थाना पुलिस ने भिण्ड-अमायन रोड मुरलीपुरा तिराहे के पास से आरोपी मुन्नेश सिंह कुशवाह निवासी ग्राम सीतारामपुरा को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 34 क्र्वाटर देशी शराब कीमत 2380 रुपए की बरामद की है। इसी प्रकार बरोही थाना पुलिस ने सेमरपुरा तिराहे से आरोपी भारत सिंह नागर निवासी ग्राम बरोही की तिवरिया को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 18 क्र्वाटर देशी शराब कीमत 1440 रुपए की बरामद की है।