भिण्ड, 21 अक्टूबर। शहर कोतवाली थाना क्षेत्रांतर्गत अलग-अलग स्थानों पर सट्टा लगवा रहे दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर उनके 1410 रुपए नगदी बरामद कर धारा 4(क) सट्टा अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर लिए हैं।
जानकारी के अनुसार शहर कोतवाली थाना पुलिस को शुक्रवार की शाम को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि आर्य नगर भिण्ड में हनुमान मन्दिर के पास एक युवक सट्टा लगवा रहा है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को घेराबंदी कर पकड लिया और उसके कब्जे से 940 रुपए नगदी, एक सट्टा पर्ची एवं एक लीड पेन बरामद किया है। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम पवन उर्फ मनीष बोहरे उम्र 23 साल निवासी वार्ड क्र.छह आर्य नगर भिण्ड बताया है। इसी प्रकार पुराना गल्लामण्डी भिण्ड में नवनिर्मित पानी की टंकी के पास सट्टा लगवा रहे आरोपी राजीव शर्मा उम्र 25 साल निवासी अशोक नगर भिण्ड को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 470 रुपए नगदी, एक सट्टा पर्ची, एक लीड पेन बरामद किया है।