भिण्ड से चौ. राकेश और गोहद से देसाई बने कांग्रेस के प्रत्याशी

तीन विधानसभाओं के प्रत्याशी पहले ही हो चुके हैं घाषित

भिण्ड, 20 अक्टूबर। जिले की भिण्ड विधानसभा एवं गोहद विधानसभा में कांग्रेस ने अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं। जहां भिण्ड से चौ. राकेश सिंह चतुर्वेदी पर कांग्रेस ने अपना भरोसा जताया है, तो वहीं गोहद से केशव देसाई को अपना प्रत्याशी बनाया है।
भाजपा की बात करें तो भाजपा भिण्ड एवं मेहगांव से अभी तक अपने प्रत्याशी घोषित नहीं कर पाई हैं। जानकारी के मुताबिक भाजपा की आज केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक आज होने वाली है, जिसमें भिण्ड और मेहगांव से प्रत्याशी घोषित किए जाने की संभावनाएं जताई जा रही है। कांग्रेस ने भिण्ड जिले की पांचों विधानसभा से अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं। इनमें भिण्ड विधानसभा क्षेत्र से चौ. राकेश सिंह चतुर्वेदी, गोहद से केशव देशाई, अटेर से हेमंत सत्यदेव कटारे, लहार से डॉ. गोविन्द सिंह एवं मेहगांव विधानसभा क्षेत्र से राहुल भदौरिया को कांग्रेस ने अपना प्रत्याशी बनाया है।
भारतीय जनता पार्टी की बात करें तो अटेर विधानसभा क्षेत्र से डॉ. अरविंद सिंह भदौरिया, लहार से अम्बरीश शर्मा गुड्डू, गोहद से लालसिंह आर्य को भाजपा का प्रत्याशी घोषित किया गया है। लेकिन भिण्ड एवं मेहगांव से अभी तक भाजपा ने अपना प्रत्याशी घोषित नहीं किया है। बताया जा रहा है कि भाजपा की अगली सूची आज कल में आ सकती है।