भिण्ड, 20 अक्टूबर। लहार क्षेत्र के रावतपुरा थाना अंतर्गत वनमण्डल अधिकारी भिण्ड मोहम्मद माज के निर्देशानुसार एवं वन परिक्षेत्र अधिकारी भिण्ड वसंत शर्मा के नेतृत्व में वनमण्डल भिण्ड के स्टाफ, सीसीएफ ग्वालियर उडनदस्ता, वनमण्डल दतिया का स्टाफ एवं स्थानीय पुलिस बल के सहयोग से लहार क्षेत्र के रावतपुर थाना अंतर्गत मुन्नासिंह अखदेवा, चंद्रशेखर उर्फ चंदू एवं मिहोना में गुंजन चौधरी व करन सिंह की अवैध रूप से संचालित पांच आरा मशीनों पर वैधानिक कार्रवाई कर मशीनों को जेसीबी की सहायता से उखाडा गया एवं मोटर आदि समस्त सामग्री जब्त कर प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।
वनमण्डल अधिकारी भिण्ड माज ने कहा कि अवैध रूप से संचालित कोई भी मशीन मिलती है तो सख्त से सख्त कार्रवाई होती रहेगी। इस कार्रवाई के दौरान खास बात यह देखने को मिली कि लहर क्षेत्र में नगर एवं आस-पास कुछ बडी-बडी आरा मशीन ऐसी संचालित हो रही हैं जहां पर समूचे क्षेत्र से अवैध रूप से भरे पेड आम, शीसम की लकडी का व्यापार किया जा रहा है। सरेआम दिनदहाडे जंगलों से लकडी काटकर आरा मशीनों पर काटने के लिए लाई जा रही है। इस तरफ प्रशासन का कतई ध्यान नहीं है। अगर प्रशासन गौर करे तो कुछ आरा मशीनों पर अवैध रूप से लाई गई लडकियों के बडे-बडे ढेर लगे हुए हैं, जिनकी कटाई करके ट्रकों में भरकर बाहर सप्लाई की जाती है।