कार्यकर्ताओं द्वारा किया जाएगा भव्य स्वागत
भिण्ड, 20 अक्टूबर। विधानसभा चुनाव 2023 के लिए कांग्रेस द्वारा भिण्ड विधानसभा के लिए घोषित प्रत्याशी पूर्वमंत्री चौ. राकेश सिंह चतुर्वेदी 21 अक्टूबर रविवार को दिल्ली से वाया इटावा अपने काफिले के साथ भिण्ड पहुंचे। इस अवसर पर इटावा रोड पर स्थि शैल रॉयल गार्डन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा उनका भव्य स्वागत किया जाएगा।
स्वागत के उपरांत कांग्रेस प्रत्याशी चौ. राकेश सिंह चतुर्वेदी कार्यकर्ताओं के साथ पैदल यात्रा कर इन्दिरा गांधी चौराहा पर पूर्व प्रधानमंत्री इन्दिरा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर सदर बाजार, बजरिया, किला रोड होते हुए वनखण्डेश्वर मन्दिर पहुंचेंगे, जहां बाबा वनखण्डेश्वर के दर्शन के पश्चात अपने निवास चौधरी भवन गौरी किनारे पहुंचकर कार्यकर्ताओं और समर्थकों मुलाकात कर उनसे रूबरू होंगे।