वाटर वक्र्स स्थित शहीद पार्क में चल रही है श्रीमद् देवी भागवत कथा
भिण्ड, 20 अक्टूबर। शारदीय नवरात्रि के अवसर पर शहीद पार्क वाटर वक्र्स भिण्ड में श्रीमद् देवी भागवत कथा चल रही है। कथा के छठवें दिन व्यास गद्दी से आचार्य रामजीवन शुक्ला ने उपस्थित देवी भक्तों को मां जगदम्बा भवानी के महत्व पर प्रकाश डालते हुए नवरात्रि व्रत का वर्णन किया।
उन्होंने कहा कि सनातन धर्म में परंपरागत रूप से मां देवी, कन्या पूजन एवं कन्या भोज का बडा महत्व है। कन्या पूजन से न सिर्फ मां आदि शक्ति प्रसन्न होती हैं, बल्कि सुख और समृद्धि भी आती है, भगवान राम ने भी भगवती जगदम्बा की उपासना के माध्यम से ही जेवर से नारद को आचार्य बनाकर किष्किंधा पर्वत पर देवी जी की उपासना की एवं नवरात्रि व्रत की साधना के बाद ही लंका पर चढाई करके रावण वध करके विजय हासिल की। कृष्ण के जीवन में भी भगवती जगदम्बा की उपासना से ही अपने खोए हुए पुत्र प्रद्युम्न को प्राप्त किया।
कार्यक्रम के यजमान सर्वेन्द्र सिंह भदौरिया उर्फ बम्बईया ने व्यास गद्दी का पूजन किया। परीक्षित नमो नारायण दीक्षित, चन्द्रकांत बाजपेई, लक्ष्मीकांत बाजपेई, बौरेश्वर विकास समिति के अध्यक्ष डॉ. इन्द्रप्रकाश त्रिपाठी, विपिन उपाध्याय आदि ने भी आचार्य का स्वागत किया। समस्त माताओं एवं बहनों ने मां कात्यायनी के रूप में उपस्थित कन्या पूजन किया।