संस्कार निर्माण का कार्य कर रहा भारत विकास परिषद : आनंद बरुआ

भाविप द्वारा सशिमं में गुरू वंदन-छात्र अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित

भिण्ड, 20 अक्टूबर। बच्चों में संस्कारों को जीवित रखने का कार्य भारत विकास परिषद अपने प्रकल्प गुरू वंदन छात्र अभिनंदन के माध्यम से कर रहा है। गुरू का हमारे समाज की महत्वपूर्ण स्थान माना जाता है। वे शिष्य के जीवन में प्रभावी प्रेरणा स्त्रोत हैं और उन्हें ज्ञान और संस्कार देते हैं। गुरू अपने शिष्यों के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं, उन्हें नई सोच और दृष्टिकोण प्रदान करते हैं। एक अच्छे गुरू का महत्वपूर्ण कार्य होता है बाल विकास, शिक्षा के माध्यम से समाज के साथियों का निर्माण करना और राष्ट्रीय निर्माण में मदद करना। गुरू के दिए संस्कार शिष्य को आगे बढने में मददगार साबित होते हैं। यह उद्गार भारत विकास परिषद शाखा भिण्ड द्वारा आयोजित सरस्वती शिशु मन्दिर भिण्ड में गुरू वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि आनंद बरुआ ने व्यक्त किए।
मुख्य वक्ता परिषद के स्वास्थ्य संयोजक एवं जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. डीके शर्मा ने कहा कि परिषद के पंच प्रण उसकी आत्मा है। संस्कारों को सहेजन की आवश्यकता है, आज संस्कारों के अभाव में बिखरते परिवारों पर मार्गदर्शित किया। साथ ही स्वास्थ्य का जीवन में महत्वपूर्ण योगदान है। यदि हम सभी जीवन को बेहतर ढंग से जीना चाहते हैं तो बाहर की चीजों को खाने से बचना चाहिए। उन्होंने मच्छर जनित रोगों के उन्मूलन हेतु डेंगू मलेरिया को लेकर जनजागरुकता हेतु बच्चों से कहा कि आस-पास जल संग्रह ना होने दें और घर में रखे हुए पानी की नियमित निकासी करें, घर में रखे हुए पानी को हर हफ्ते बदलते रहना चाहिए, छत पर रखी पानी की टंकियों को ढक कर रखें, जिससे की हम मलेरिया एवं डेंगू जैसी खतरनाक बीमारियों से बचें। साथ ही डेंगू एवं मलेरिया के कारण, लक्षण एवं बचाव के बारे में बताया।
कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने मां सरस्वती, भारत माता एवं विवेकानंद जी के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलन कर किया। तदुपरांत प्रांतीय संयोजक कमलेश सैंथिया ने भारत विकास परिषद के पांच सूत्र संपर्क, सहयोग, संस्कार, सेवा, समर्पण पर प्रकाश डालते हुए सभी को परिषद की परिकल्पना, कार्यों एवं गुरू वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम के वारे में अवगत कराया। आभार प्राचार्य रामजीलाल शुक्ला ने व्यक्त किया।
कार्यक्रम में विद्यालय परिवार से उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थी अक्षरा प्रजापति, वर्षा संखवार, अभय यादव, लक्ष्मी करैया, लक्ष्मी बघेल, गार्गी यादव, प्राची कोरकू, अर्पिता शर्मा को उपस्थित अतिथियों ने प्रमाण पत्र व मैडल से सम्मानित किया। साथ ही आगामी शिक्षक सम्मान हेतु विद्यालय परिवार से शिक्षक रामशरण रावत, सीमा श्रीवास्तव को नामांकित किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथि को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। उपस्थित सभी ने सदाचार व गुरुओं के सम्मान की शपथ लेकर राष्ट्रीय गान के उपरांत कार्यक्रम का समापन हुआ।