13 पेटी अवैध शराब एवं स्कार्पियो वाहन सहित आरोपी गिरफ्तार

असवार थाना पुलिस ने की कार्रवाई

भिण्ड, 19 अक्टूबर। पुलिस मुख्यालय द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए सभी जिलों में अवैध शराब के विरुद्ध कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया था। इसी तारतम्य में पुलिस अधीक्षक भिण्ड डॉ. असित यादव एवं एएसपी संजीव पाठक के निर्देशन पर समस्त राजपत्रित अधिकारी एवं थाना प्रभारी को मुखबिर तंत्र विकसित करने के लिए निर्देशित किया था। जिसके चलते असवार थाना पुलिस ने जैतपुरा रोड से 13 पेटी देशी शराब एवं स्कार्पियो वाहन सहित एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार असवार थाना पुलिस को बुधवार की जरिए मुखबिर सूचना मिली कि सफेद रंग के एक स्कार्पियो वाहन क्र. एम.पी.07 सी.ई.2883 में काफी मात्रा में अवैध शराब भरी हुई है, जो दबोह से लहार तरफ आ रही है। उक्त सूचना पर से मय फोर्स रवाना होकर जैतपुरा रोड पर पहुंचे, तो मुखबिर द्वारा बताए अनुसार एक स्कार्पियो वाहन आता दिखाई दिया। जिसे सायबर सेल व थाना असवार पुलिस टीम द्वारा रोका गया। स्कार्पियो वाहन को चेक किया तो उसमें देशी प्लेन मदिरा की 13 पेटियां खाकी रंग के कार्टून की भरी हुई मिलीं। चालक से पूछताछ करने पर वह शराब के वारे में कुछ नहीं बता सका एवं शराब के संबंध में कोई कागजात नहीं होना बताया। पुलिस ने मौके से 13 पेटी शराब एवं स्कार्पियो वाहन कुल कीमत 10 लाख 39 हजार की बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध थाना असवार में 34(2) आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना ने में लिया है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी असवार उपनिरीक्षक वैभव तोमर, उपनिरीक्षक दीपेन्द्र यादव, सउनि सत्यवीर सिंह, प्रधान आरक्षक प्रमोद पाराशर, महेश कुमार, सतेन्द्र यादव, आरक्षक आनंद दीक्षित, राहुल यादव, यतेन्द्र राजावत, हरपाल, गजेन्द्र यादव, धर्मेन्द्र, आरक्ष चालक इन्द्रपाल जाट की महत्वपूर्ण भूमिका रही।