आरोपी के कब्जे से बाइक भी बरामद
भिण्ड, 19 अक्टूबर। पुलिस मुख्यालय द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव को निर्विघ्न संपन्न कराने हेतु सभी जिलों में अवैध मादक पदार्थ, अवैध शराब की विक्री, परिवहन के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाइ करने हेतु निर्देशित किया गाथा। जिस पर पुलिस अधीक्षक डॉ. असित यादव के निर्देशन, एएसपी संजीव पाठक तथा उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय भिण्ड संजय सिंह के मार्गदर्शन में ऊमरी थाना पुलिस ने अंतर्राज्यीय नाका पाण्डरी से एसएसटी टीम एवं ऊमरी पुलिस ने संयुक्त कार्रवार्र कर 85 हजार रुपए कीमती 8.77 ग्राम स्मैक व एक मोटर साइकिल सहित एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हांसिल की है।
जानकारी के अनुसार बुधवार को ऊमरी थाना पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति उत्तर प्रदेश की ओर से काले रंग की बिना नंबर की पल्सर मोटर साइकिल से स्मैक लेकर पाण्डरी होते हुए भिण्ड जाने वाला है। सूचना विश्वनीय होने से पाण्डरी नाका पर चैकिंग के दौरान मुखबिर के बताए अनुसार काले रंग की बिना नंबर की पल्सर मोटर साइकिल आती दिखाई दी, जिसे मुखबिर के बताए हुलिये का व्यक्ति चला रहा था, मोटर साइकिल को रोक कर उक्त व्यक्ति की तलाशी ली गई तो उसके पेंट की जेब से काले रंग की एक पॉलिथिन निकली, जिसमें एक पारदर्शी पॉलिथिन में 8.77 ग्राम स्मैक मिली। पुलिस ने 85 हजार रुपए कीमती स्मैक व पल्सर मोटर साइकिल कीमत 70 हजार रुपए की बरामद कर आरोपी सोहिल खान पुत्र कल्लू खान उम्र 22 साल निवासी गीता भवन वाली गली, थाना कोतवाली भिण्ड को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध अपराध क्र.284/2023 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध किया गया है। गिरफ्तार शुदा आरोपी से मादक पदार्थ स्मैक खरीदने व विक्रय करने के संबंध में पूछताछ की जा रही है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी ऊमरी निरीक्षक रविन्द्र शर्मा, पशु चिकित्सका अधिकारी भिण्ड डॉ. मनोज राय, उपनिरीक्षक मलखान सिंह, आरक्षक भानुप्रताप सिंह, राहुल तोमर, कुलदीप सिंह, अमित बघेल, संतोष जाट की महत्वपूर्ण भूमिका रही।