जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया कलेक्ट्रेट परिसर का निरीक्षण
भिण्ड, 19 अक्टूबर। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव श्रीवास्तव ने विधानसभा निर्वाचन अंतर्गत भिण्ड जिले की पांचों विधानसभाओं के प्रत्याशियों द्वारा 21 अक्टूबर से जमा किए जाने वाले नामांकन फार्म की तैयारियों के संबंध में कलेक्ट्रेट परिसर का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का अवलोकन किया।
विधानसभा चुनाव के लिए 21 अक्टूबर से नामांकन जमा होंगे। इस दौरान 21 से 30 अक्टूबर की अवधि में सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक नागरिकों का प्रवेश नहीं होगा। आम जनता के आवेदन के लिए कलेक्टर परिसर के बाहर सुविधा के लिए सुविधा केन्द्र बनाए जाएंगे। लहार चौराहे से सभी वाहनों का प्रवेश पूर्णत: बंद रहेगा। चौराहे से 4 लेन मार्ग का एक साइड बंद करने के निर्देश दिए गए हैं। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने कलेक्ट्रेट परिसर में सुरक्षा की दृष्टि से लगाए जाने वाली वैरिकेटिंग का अवलोकन कर आवश्यक दिशानिर्देश दिए। इस दौरान अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजकुमार खत्री सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।