ग्राम पंचायत सचिव के वित्तीय अधिकार समाप्त

मशीन से बनाया तालाब, गैर कानूनी तरीके से निकाली रकम

भिण्ड, 19 अक्टूबर। मशीनों से तालाब बनवाने और मजदूरी की राशि गैर कानूनी तरीके से आहरण करने के मामले में कलेक्टर संजीव कुमार श्रीवास्तव ने गोहद जनपद अन्तर्गत आने वाली ग्राम पंचायत खुर्द के सचिव के वित्तीय अधिकार समाप्त कर दिए हैं।
कलेक्टर द्वारा गुरुवार को जारी आदेश में कहा गया है कि प्रभारी परियोजना अधिकारी मनरेगा जिला पंचायत भिण्ड के प्रतिवेदन 12 अक्टूबर 2023 के अनुसार ग्राम पंचायत खुर्द जनपद पंचायत गोहद के ग्राम जनौरा में मनरेगा योजनांतर्गत माता मन्दिर के पास सामुदायिक जल संचयन तालाब निर्माण कार्य वर्ष 2022-23 में स्वीकृत हुआ, जिसका कुल टीएस 12.95 लाख रुपए का है। जिसमें 6.54 लाख रुपए का मजदूरी भुगतान हुआ है, जबकि तालाब निर्माण में मशीन से कार्य कराया जाना बताया गया है तथा मजदूरी की राशि की गैर कानूनी तरीके से निकासी की गई है। उपरोक्त स्थिति के परिपेक्ष्य में कलेक्टर ने ग्राम पंचायत खुर्द जनपद पंचायत गोहद के ग्राम जनौरा में पदस्थ सचिव के वित्तीय अधिकार तत्काल प्रभाव से समाप्त किए जाने का आदेश जारी किया है।