भिण्ड, 19 अक्टूबर। विधानसभा चुनाव प्रक्रिया के मद्देनजर रखते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी भिण्ड संजीव श्रीवास्तव की निर्देशन एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. असित यादव ने भिण्ड जिले की सीमाओं पर चैकिंग पॉइंट लगाए हैं, जहां ग्वालियर एवं मुरैना जिले से आने वाले वाहनों की चैकिंग की जाएगी।
मप्र विधानसभा चुनाव 2023 की घोषणा के बाद से निर्वाचन अधिकारी द्वारा भिण्ड जिले की सभी सीमाओं पर चेकिंग पॉइंट लगा दिए हैं, जिसमें नेशनल हाईवे 719 परिवहन चेक पोस्ट पर ग्वालियर की ओर से आने वाले वाहनों की चैकिंग की जाएगी। दूसरा चेक पॉइंट सीजी पावर कंपनी मुरैना जिले की सीमा से आने और जाने वाले सभी बहनों, रिठौरा रोड और आरटीओ चेक के पास बनाया गया है। दोनों चेक पॉइंट पर 24 घण्टे पुलिस बल थाना प्रभारी मालनपुर डॉ. संतोष यादव की निगरानी में तैनात रहेगा। अवैध हथियार, अवैध शराब, नगद कैश, गाडी में काली फिल्म, सायरन, हूटर इत्यादि पाए जाने पर दण्डात्मक कार्रवाई की जाएगी। यह जानकारी थाना प्रभारी डॉ. संतोष यादव ने दी है।