भिण्ड, 19 अक्टूबर। विधानसभा निर्वाचन के दौरान प्रिंट, इलेक्ट्रानिक तथा सोशल मीडिया पर प्रकाशित प्रसारित होने वाले समाचारों, विज्ञापनों तथा पेड न्यूज पर निगरानी के लिए मीडिया मॉनिटरिंग एवं मीडिया सर्टिफिकेशन समिति का गठन किया गया है। यह समिति इलेक्ट्रानिक, प्रिंट तथा सोशल मीडिया के विज्ञापनों की अनुमति भी जारी करेगी। इस समिति के कार्यों के संबंध में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से प्रशिक्षण कार्यक्रम/ कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में एडिशनल सीईओ निर्वाचन आयोग भोपाल मनोज खत्री विशेष रूप से मौजूद थे। प्रशिक्षण में राष्ट्रीय मास्टर ट्रेनर डॉ. पी. शनेसर ने प्रशिक्षण दिया।
भिण्ड जिले में स्थापित मीडिया प्रकोष्ठ से उप संचालक तथा नोडल अधिकार अरुण कुमार राठौर सहित प्रकोष्ठ के अधिकारी-कर्मचारी शामिल हुए। इस अवसर पर एमसीएमसी के कर्तव्य, दायित्व एवं प्रकरणों/ आवेदनों के निराकरण आदि के बारे में जानकारी दी गई। जिले में मतदान केन्द्रों तथा मतगणना केन्द्र के लिए मीडिया प्रतिनिधियों के प्राधिकार पत्र बनाए जाने के लिए सूची जनसंपर्क कार्यालय भिण्ड द्वारा भोपाल भेज दी गई है।