एसडीएम अटेर ने नहारा और दुल्हगन में दिलाई मतदाता जागरूकता की शपथ

भिण्ड, 14 अक्टूबर। विधानसभा आम निर्वाचन 2023 के अंतर्गत जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव श्रीवास्तव के निर्देशानुसार जिले में मतदान प्रतिशत बढाने के लिए स्वीप प्लान के अंतर्गत गतिविधियां संचालित की जा रही हैं।
एसडीएम अटेर पराग जैन ने विधानसभा क्षेत्र अटेर के ग्राम नहारा और दुल्हगन में मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई साथ ही सभी मतदाताओं को विधानसभा निर्वाचन में स्वतंत्र एवं निष्पक्ष मतदान करने हेतु प्रेरित किया। जिले के मतदाताओं को जागरूक करने के लिए मेहंदी, रंगोली, स्लोगन, गीत, लोकल गायन के साथ प्रतियोगिता के माध्यम से मतदान का महत्व और जानकारी दी जा रही है। साथ ही मतदाताओं को मतदान प्रक्रिया में भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए जिले की सभी विधानसभाओं में ग्राम पंचायत एवं आंगनबाडी स्तर पर जागरूकता रैली के माध्यम से भी जागरूक किया जा रहा है।