मतदान का प्रतिशत बढाने के लिए मालनपुर में रैली का आयोजन

भिण्ड, 14 अक्टूबर। विधानसभा आम निर्वाचन के अंतर्गत जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव श्रीवास्तव के निर्देशन में शनिवार को शा. उमावि मालनपुर में मतदान प्रतिशत बढाने के लिए छात्राओं के साथ एक रैली का आयोजन किया गया। जिसमें जिलधीश एवं जिला पंचायत सीईओ को उपस्थित होना था, लेकिन किसी कारण से नहीं आ सके। जिला शिक्षा अधिकारी हरभुवन सिंह तोमर एवं नोडल अधिकारी नरेन्द्र सिंह तोमर मुख्य रूप से उपस्थिति रहे। स्कूल प्राचार्य उमा सिंगल ने अपने समूह से शिक्षण स्टाफ के साथ रैली निकाली। यह मतदान जागरुकता रैली शा. विद्यालय से लेकर रिठौरा रोड होती हुई राष्ट्रीय राजमार्ग 719 से हनुमान चौराहे, सब्जी मण्डी, बाजार होते हुई खडेश्वरी मन्दिर एवं समस्त गलियों में जागरुकता करते हुए विद्यालय प्रांगण पहुंची, जहां एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
संगोष्ठी में जिला शिक्षा अधिकारी तोमर ने आम जनता के समक्ष कहा कि आगामी 17 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में ज्यादा से ज्यादा मतदान करें, अपने पडोसी को भी मतदान करने की प्रेरणा दें, कोई परेशानी नहीं आएगी। हमारे भिण्ड जिले के निर्वाचन जिलाधिकारी राकेश श्रीवास्तव के कडे निर्देशन में चुनाव कराने की मंशा जाहिर की है। जिसमें किसी भी प्रकार की कोई बडी परेशानी ना आए, खुलकर ज्यादा से ज्यादा मतदान करें। इस लोकतंत्र में बढ-चढकर अपना मतदान करें। इस अवसर पर शासकीय विद्यालय की प्राचार्य उमा सिंगल, नोडल अधिकारी नरेन्द्र सिंह तोमर, शिक्षकगण एवं छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।