राज्य स्तरीय बॉलीवाल प्रतियोगिता के लिए पांच छात्र-छात्राओं का चयन

भिण्ड, 09 अक्टूबर। रीवा में आगामी 10 अक्टूबर से होने वाली पांच दिवसीय राज्य स्तरीय बॉलीवाल प्रतियोगिता के लिए भिण्ड जिले की लहार तहसील से पांच छात्र-छात्राओं का चयन किया गया है। यह चयन विगत 25 सितंबर को अंबाह में आयोजित की गई संभाग स्तरीय बॉलीवाल प्रतियोगिता में खेल के प्रदर्शन को देखने के बाद किया गया।
राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रतिभागी सोमवार शाम को ग्वालियर के कैप्टन रूप सिंह स्टेडियम से रीवा के लिए रवाना होंगे। यहां 10 से 14 अक्टूबर तक प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। लहार तहसील से जिन पांच छात्र-छात्राओं का चयन किया गया है, उनमें से तीनों छात्र आलमपुर उमावि के हैं एवं दोनों छात्राएं लहार कन्या उमावि की हैं। राज्य स्तरीय बॉलीवाल प्रतियोगिता में खेल का प्रदर्शन देखने के बाद प्रतिभागियों का चयन राष्ट्रीय स्तर के लिए किया जाएगा।
इन छात्र-छात्राओं का हुआ चयन
माहिर पठान पुत्र अजीज पठान आलमपुर, जाकिर खान पुत्र इरफान खान आलमपुर, अद्यम शर्मा पुत्र दिलीप शर्मा ग्राम अरूसी, मिनी झा पुत्री आनंद झा लहार, चायना रजक पुत्री लल्लू रजक लहार का राज्य स्तरीय बॉलीवाल प्रतियोगिता के लिए चयन होने पर नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविन्द सिंह, राजकुमार मौल्या, अम्बरीश शर्मा (गुड्डू), अनिरुद्ध प्रताप सिंह, विधायक प्रतिनिधि रामकुमार त्रिपाठी, नगर परिषद अध्यक्ष महताब सिंह कौरव, लहार बीईओ रविन्द्र बांगरे, प्राचार्य कोमल सिंह परिहार, अरुण त्रिपाठी, कलीम पठान, रोहित मिश्रा, आशुतोष कुचिया, विनय दुबे, जितेन्द्र कौरव सहित अन्य सभी ने हर्ष व्यक्त किया है।