राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व शास्त्री की जयंती मनाई

भिण्ड, 02 अक्टूबर। स्नेहलता भदौरिया शिक्षा प्रसार एवं समाज कल्याण समिति मेहगांव ने महात्मा गांधी एवं लालबहादुर शास्त्री की जयंती मनाई। समिति की अध्यक्ष, सचिव एवं सभी सदस्यों ने गांधी जी को श्रृद्धांजलि अर्पित की।
अध्यक्ष स्नेहलता भदौरिया ने बताया कि महात्मा गांधी ने आजादी की लडाई ही नहीं लडी बल्कि भारत को आत्मनिर्भर होने का रास्ता भी दिखाया। उनके विचार आज भी प्रासंगिक हैं और रहेंगे। बच्चों आज गांधी के बताए रास्ते पर चलने का संकल्प लेने का दिन है, गांधी जी के आदर्शों को जीवन में उतारने का प्रण लेना चाहिए। हमें भारत सरकार के साथ स्वच्छता अभियान से जुडना चाहिए। अपने आस-पडोस को साफ रखकर हम इसे सफल बना सकते हैं। स्वच्छता के लिए श्रमदान हम सबकी जिम्मेदारी है, लेकिन हमें स्वच्छता को अपनी आदत में शुमार करना चाहिए। स्वच्छ भारत एक साझा जिम्मेदारी है। यह अभियान सिर्फ एक दो दिन की बात न हो बल्कि हमें अपने जीवन का हिस्सा बनाना चाहिए।
सचिव भावना भदौरिया ने बताया स्वच्छता मिशन की सफलता ही भारत में बहुत बडे बदलाव को ला सकती है। ये भारत में रहने में रहने वाले सभी नागरिकों की आंतरिक और बाहरी वृद्धि और विकास से जुडी हुआ है, जो इसके नारे की संपूर्णता में दिखाई देता है कि स्वच्छ, खुश, स्वस्थ्य और नागरिक विकसित राष्ट्र के निर्माण में भागीदार हैं।