भिण्ड, 02 अक्टूबर। कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रायोजित जन शिक्षण संस्थान द्वारा स्वच्छता पखवाडा सोमवार को गांधी जयंती के अवसर पर प्रारंभ किया गया। जन शिक्षण संस्थान भिण्ड के प्रभारी निदेशक संतोष दुबे ने कार्यालय परिसर में उपस्थित प्रशिक्षक, प्रशिक्षिका एवं प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे छात्र-छात्राओं को स्वच्छता की शपथ दिलाई।
प्रभारी निदेशक संतोष दुबे ने बताया कि स्वच्छता हमें मानसिक, शारीरिक, सामाजिक और बौद्धिक हर तरीके से स्वस्थ बनाती है। सामान्यत: हमने हमेशा अपने घर में ये ध्यान दिया होगा कि हमारी दादी और मां पूजा से पहले स्वच्छता को लेकर बहुत सख्त होती हैं, तब हमें यह व्यवहार कुछ अलग नहीं लगता, क्योंकि वो बस साफ-सफाई को हमारी आदत बनाना चाहती हैं।
कार्यक्रम के तहत प्लास्टिक उत्पादों का उपयोग रोकने के लिए जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन शहर के पुस्तक बाजार, सब्जी मण्डी एवं फल मण्डी में किया किया। जिसमें जन शिक्षण संस्थान के कर्मचारी तथा प्रशिक्षकों ने घर-घर जाकर लोगों से प्लास्टिक की थैली का उपयोग न करने के लिए निवेदन किया तथा प्लास्टिक से होने वाली हानियां भी बताई।
इस अवसर पर जन शिक्षण संस्थान भिण्ड के कार्यक्रम अधिकारी दिनेश शर्मा ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए बताया कि प्लास्टिक उत्पादों का उपयोग हमारे लिए बहुत ही हानिकारक है, खासकर खाद्य पदार्थों के साथ उपयोग करने से कई हानिकारक तत्वों के समावेश के फलस्वरूप खाद्य पदार्थ विषाक्त हो जाते हैं व कई बीमारियों को जन्म देते हैं। गर्म पदार्थों जैसे चाय, कॉफी आादि के लिए तो बिल्कुल भी प्लास्टिक कप या पॉलीथिन का उपयोग नहीं करना चाहिए। प्लास्टिक पॉलीथिन का उपयोग काफी हानिकारक है, इसको उपयोग करके फेंकने पर यह कभी नष्ट नहीं होती, जिसके फलस्वरूप हमारे पशु गाय आदि इसे खाकर मर जाते हैं। इसलिए प्लास्टिक पॉलीथिन व अन्य उत्पादों पर प्रतिबंध होना चाहिए। क्योंकि इससे हमारी जमीन की उर्वरा शक्ति भी नष्ट होती है व हमारी जमीन भी बंजर हो जाती है। हमारा कर्तव्य है कि हम बाजार जाएं तो साथ में कपडे का बैग या थैला लेकर जाएं तथा स्वयं भी प्लास्टिक उत्पादों का उपयोग न करे व दूसरों को भी उससे होने वाली हानिया व दुष्परिणाम बताएंं।
संस्थान के कार्यक्रम अधिकारी दिनेश शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर सहायक कार्यक्रम अधिकारी योगेन्द्र सिंह तोमर, अंजली शर्मा, लेखपाल हेमंत शर्मा, लिपिक अजय सिहं कुशवाह, कंप्यूटर ऑपरेटर जितेन्द्र शर्मा, जयप्रकाश, रामवीर एवं 49 छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।






