शासन की योजनाओं से आमजन को अवगत कराता विकास रथ

रथ में लगी एलईडी से लघु फिल्म के माध्यम से दिखाया जा रहा है विकास कार्यों को

भिण्ड, 30 सितम्बर। मप्र शासन जनसंपर्क संचालनालय के विकास रथ विकास किया है- विकास करेंगे थीम पर जिले में गांवों का भ्रमण कर शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं और विकास गतिविधियों का एलईडी के माध्यम से प्रचार-प्रसार कर रहे हैं।
विधानसभा भिण्ड मेहगांव, अटेर, गोहद एवं लहार के ग्रामों एवं कस्बों में शनिवार को विकास रथों ने भ्रमण कर एलईडी के माध्यम से शासन की योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया। भ्रमण दौरान विकास रथों द्वारा मप्र तब और अब मप्र में महिला सशक्तिकरण, लाड़ली बहना सेना, कृषि सिंचाई स्व सहायता समूह, मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना पर आधारित वीडियो फिल्में भी प्रदर्शित की गईं। साथ ही जिले के विकास पर आधारित फिल्म का प्रदर्शन भी किया गया।