शिशु मन्दिर की जागृति ने अभा वेट लिफ्टिंग प्रतियोगिता में मारी बाजी

भिण्ड, 30 सितम्बर। सरस्वती शिशु मन्दिर आलमपुर में कक्षा 12वीं में अध्यापन कर रही बहन जागृति झा पुत्री आदेश झा ने कुरुक्षेत्र के मानेसर में अखिल भारतीय वेट लिफ्टिंग प्रतियोगिता के दौरान 59 किलो भार में विजेता का स्थान प्राप्त कर विद्यालय ही नहीं बल्कि नगर का नाम गौरवान्वित किया है। अब बहन जागृति झा स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया में खेलने के लिए माह नवम्बर में बीकानेर जाएंगी।
इस उपलब्धि पर विद्यालय के व्यवस्थापक सुरेन्द्र सिंह कौरव ने विजेता बहन जागृति को सम्मानित किया और कोच प्रमोद कुमार सहारिया को जीत के लिए बधाई दी है। इस अवसर पर बहन जागृति ने विद्यालय के भैया-बहनों को संबोधित करते हुए कहा कि अगर कोच के नेतृत्व में सच्चे मन से मेहनत की जाए तो सफलता अवश्य मिलती हैं। विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने वाले आप सभी भैया बहनें भी मेहनत करें। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंध समिति एवं विद्यालय परिवार ने बहन को आशीर्वाद दिया और विद्यालय एवं नगर का इसी तरह नाम रोशन करने की कामना की है।