मोहम्मद साहब की पैदाइश पर मुस्लिम समाज ने निकाला जुलूस

भिण्ड, 28 सितम्बर। नगर में मोहमद साहब की पैदाइश पर मेहगांव नगर के हाट बाजार स्थित इमाम बाडे पर मुस्लिम समाज के सैकडों लोगों ने एकत्रित होकर जुलूस निकाला। जुलूस नगर के विभिन्न मार्गों से होते हुए ईदगाह पर समापन हुआ, रास्ते में लोगों ने जगह-जगह पर जुलूस में चल रहे मुस्लिम भाइयों का सरवत मिठाई एवं माल्यार्पण कर स्वागत किया।
नगर में भाईचारे की मिसाल देखने को मिली। जुलूस के साथ प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। जिसमें एसडीएम विकास कुमार सिंह, तहसीलदार प्रदीप केन, एसडीओपी दीपक तोमर, थाना प्रभारी ओमप्रकाश मिश्रा ने मय पुलिस व्यवस्था के जुलूस को संपन्न कराया। कार्यक्रम में जयराम राठौर, नप अध्यक्ष पिंटू राठौर, पूर्व पिछडा वर्ग जिलाध्यक्ष एडवोकेट सुभाष राठौड, अल्प संख्यक लीगल सेल के जिलाध्यक्ष इलियास खान एडवोकेट, पूर्व पार्षद नईम खान, हाफिज मोहम्मद खान, अशफाक अहमद हाजी, अलाउद्दीन हाजी, अब्दुल रशीद खान, शहर मोहम्मद सहित सैकडों मुस्लिम भाईयों ने एक-दूसरे से गले मिलकर शुभकामनाएं दीं।
दबोह में मिलादुन्नबी पर मुस्लिम समुदाय ने डीजे के साथ निकाला जुलूस
मिलादुन्नबी पर मुस्लिम समुदाय ने गुरुवार को गाजे-बाजे व डीजे के साथ नगर में जुलूस निकाला। इस जुलूस में मुस्लिम समाज के लोगों ने हिन्दुस्तान जिंदाबाद, बतन के बास्ते सिर कटा देंगे, अंतिम बच्चे को कुर्बान कर देंगे पर तिरंगा नहीं झुकने देंगे, जैसे नारे लगाए। यह जुलूस सुबह पुरानी हाट से प्रारंभ हुआ, जो नगर के कजियाना मोहल्ला, कोच रोड, बस स्टैण्ड, गणेश चौक, चौक मोहल्ला, यादव गली होता हुआ करधेन तालाब पर स्थित बली सहाब की मजार पर पहुंचा। जहां पर सभी मुस्लिम समाज के लोगों ने बली सहाब की मजार पर फतवा किया और प्रसाद बांटा। पैगंबर के जन्मदिन पर निकाले गए जुलूस में मुस्लिम समाज के हजारों अनुयाइयों ने शिरकत की। वहीं जुलूस में सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए दबोह थाना प्रभारी परमानंद शर्मा, उपनिरीक्षक देवेन्द्र राठौर, अपने दलबल के साथ मौजूद रहे।