आलमपुर में निकला मीलादुन्नवी का जुलूस

भिण्ड, 28 सितम्बर। मीलादुन्नबी का पर्व भाईचारे के साथ मनाया गया एवं इस मौके पर नगर में मुस्लिम धर्म के लोगों द्वारा डीजे के साथ जुलूस भी निकाला गया। इस्लाम धर्म के सबसे पहले और आखिरी नवी-ए-पाक तशरीफ लाए थे, पैगंबर-ए-इस्लाम ने हमेशा एकता, शांति, भाईचारे और मोहब्बत का पैगाम दिया।
पैगंबर मोहम्मद का फरमान है कि हमेशा अपने देश और देश के लोगों के साथ मोहब्बत के साथ रहो, किसी को कोई कष्ट कभी मत दो, वहीं इस मौके पर में आलमपुर में भव्य जुलूस-ए-मोहम्मदी निकाला गया। आलमपुर में जुलूस बस स्टैण्ड वाली मस्जिद से प्रारंभ होकर बस स्टैण्ड, नगर परिषद कार्यालय, भारतीय स्टेट बैंक, सदर बाजार, तिवारी मोहल्ला, पुरानी नगर परिषद, खोडन मोहल्ला से होते हुए कामांक्षा माता मन्दिर के रास्ते एसएस विद्यापीठ स्कूल से होकर वापिस मस्जिद पहुंचा, जहां जुलूस का समापन हुआ। जुलुस के दौरान राईन मस्जिद के मौलवी हसनू खां राईन, पार्षद रज्जन छागला, सलीम अली शाह, युसुफ राईन, इब्राहिम राईन, ईमान खान, कमरुद्दीन खां मोदी, इस्लाम खां, छोटू खान, नजीर खान, बब्बू खान, खच्चू पठान के आलावा बडी संख्या में मुस्लिम समाज के लोग मौजूद रहे। मीलादुन्नवी के जुलूस के दौरान कानून व्यवस्था एवं शांति बनाए रखने के लिए नायब तहसीलदार रमाशंकर शर्मा, आलमपुर थाना प्रभारी अनीता मिश्रा, एएसआई शिवदयाल नागर के अलावा पुलिस तैनात रहा।