कोई न छूटे कोविड टीकाकरण के प्रथम डोज से

भिण्ड, 24 सितम्बर। कोविड टीकाकरण महाअभियान 27 सितंबर को भिण्ड जिले के सभी ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में कोविड टीकाकरण के प्रथम डोज से शेष 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी व्यक्ति अपने नजदीकी टीकाकरण केन्द्र पर पहुंच कर टीकाकरण आवश्यक रूप से कराएं, जिससे भिण्ड जिले में शत-प्रतिशत व्यक्तियों का कोविड टीकाकरण का प्रथम डोज लगाया जा सके।
किसी गंभीर या अन्य बीमारी से ग्रसित व्यक्तियों को कोविड वैक्सीन टीकाकरण कराना आवश्यक है। यह उनमें रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाएगा। धात्री माताओं एवं गर्भवती माताओं को भी कोविड टीकाकरण आवश्यक रूप से कराना है। सभी शहरी एवं ग्रामीण जन, सभी सामाजिक एवं धार्मिक संगठन के साथ स्वयंसेवी संगठनों को भी टीकाकरण में अपनी सक्रिय सहभागिता निभाने अपील है। आप सभी अपने परिवार, गली-मोहल्ला, ग्राम, नगर आदि में कोविड टीकाकरण के प्रथम डोज से शेष व्यक्तियों को टीकाकरण हेतु प्रेरित कर, उनका 27 सितंबर टीकाकरण महाअभियान में टीकाकरण कराने में प्रशासन का सहयोग करें। जिससे जिले में सभी पात्र व्यक्तियों का शत-प्रतिशत प्रथम डोज टीकाकरण हो जाए। टीकाकरण कोविड संक्रमण से बचाव में सबसे सार्थक हथियार है।