जिले में 7704 मैट्रिक टन खा1द उपलब्ध

भिण्ड, 24 सितम्बर। उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास ने बताया कि सहकारिता एवं निजी दोनों क्षेत्रों को मिलाकर कुल 7704 मैट्रिक टन उर्वरक जिले में उपलब्ध है। इसके अंतर्गत सहकारिता क्षेत्र में यूरिया 1700 मैट्रिक टन, डीएपी 918 मैट्रिक टन, एनपीके 17 मैट्रिक टन, एमओपी आठ मैट्रिक टन, एमएसपी 71 मैट्रिक टन उपलब्ध है। इसी प्रकार निजी क्षेत्रांतर्गत यूरिया 3028 मैट्रिक टन, डीएपी 271 मैट्रिक टन, एनपीके 867 मैट्रिक टन, एमओपी 110 मैट्रिक टन, एमएसपी 714 मै.टन उर्वरक उपलब्ध है।

जिला स्तरीय दावे आपत्ति की बैठक 29 को

भिण्ड। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास भिण्ड के अनुसार आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, उप कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं की नियुक्ति हेतु जिला स्तर पर दावे आपत्ति निराकरण समिति की बैठक का आयोजन जिला पंचायत के सभागार में 29 सितंबर को सयम दोपहर दो बजे आयोजित किया जाएगी। बैठक की अध्यक्षता मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत जेके जैन करेंगे। बैठक में समिति सदस्य निर्धारित समय पर उपस्थित होना सुनिश्चित करें।