कलेक्टर, एसपी ने दंदरौआ धाम में मेले की तैयारी का किया निरीक्षण

मजबूत बेरिकेटिंग, लाइट और पीने के पानी की व्यवस्था के निर्देश

भिण्ड, 23 सितम्बर। दंदरौआ धाम में बुढवा मंगलवार को लगने वाले भव्य मेले की कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री ने धाम पहुंचकर तैयारी की समीक्षा की। दंदरौआ धाम पहुंचकर हनुमान जी के दर्शन किए और उसके बाद तैयारी का जायजा लिया।
कलेक्टर ने निर्देश दिए हैं कि आने वाले श्रद्धालुओं की भीड को देखते हुए मजबूत बेरी कटिंग की जाए और इसके लिए कम से कम छह फीट हाइट तक मजबूती से जालियां भी लगाई जाए। आने वाले श्रृद्धालुओं की सुविधा के लिए मार्ग में अधिक से अधिक जगहों पर पानी की व्यवस्था रहे। मार्ग पर साफ सफाई के साथ-साथ अन्य व्यवस्थाओं को भी चुस्त किया जाए। उन्होंने कहा कि मेले में 10 से 15 लाख से अधिक श्रृद्धालुओं के आने की संभावना है, श्रृद्धालुओं के लिए ऐसी व्यवस्था हो जिससे जल्द से जल्द दर्शन हो जाएं। मन्दिर में चार से पांच लाइन एक साथ दर्शन के लिए चलें और श्रृद्धालुओं को कम से कम समय में दर्शन हो जाएं।
पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री ने कहा कि सुरक्षा के सभी इंतजाम किए गए हैं, इसके लिए अतिरिक्त बल भी लगाया गया है, मन्दिर के मुख्य द्वार के बाहर खोया-पाया विभाग भी रहेगा और लोगों को सूचना के लिए अनाउंसमेंट सिस्टम भी लगाया जा रहा है। बाहर से आने वाले श्रृद्धालुओं के लिए बाहर ही पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी, पैदल आने वाले श्रृद्धालुओं के लिए जगह-जगह टॉयलेट, पानी के पीने के टैंकर लगाए जाएंगे। मन्दिर परिसर के बाहर ग्रामीण क्षेत्रों में प्रसाद के लिए दुकान लगाने के लिए जगह को आवंटित किया गया है। निरीक्षण के दौरान एसडीएम मेहगांव, एसडीओपी, पुलिस बल और अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।
मन्दिर परिसर के चारों ओर लाइट की व्यवस्था के लिए एमपीईबी के अधिकारियों को निर्देशित किया गया है, आपातकाल के लिए जनरेटर व्यवस्था रखना को भी कहा गया है। इसके साथ-साथ मन्दिर परिसर के चारों ओर 24 घण्टे सफाई के लिए कर्मचारी तैनात रहेंगे और निरंतर सफाई व्यवस्था के अतिरिक्त सफाई मित्रों को भी तैनात किया जाएगा।
एसडीएम मेहगांव ने बताया कि आसपास की नगर परिषदों से 40 पानी के टैंकर लगाए जा रहे हैं। ठण्डे पानी के लिए ग्वालियर और मालनपुर से पानी के टैंकर भी बुलाए गए हैं। दंदरौआ धाम में मेले की तैयारियों की समीक्षा के बाद अधिकारियों ने धाम के महंत 1008 महामण्डलेश्वर रामदास महाराज से भी भेंट की और तैयारियों से अवगत कराया। बुढवा मंगलवार को श्रृद्धालुओं की सुविधा के लिए तहसीलदार, नायब तहसीलदार, पुलिस विभाग से थाना प्रभारी, सब इंस्पेक्टर पुलिस बल, पीडब्ल्यूडी, एमपीईबी, नगरपालिका, नगर परिषद के कर्मचारी भी लगातार कार्यरत है। इस मौके पर रामवरन पुजारी, जलज त्रिपाठी, नरसी दद्दा, नारायण व्यास सहित अनेक श्रृद्धालु मौजूद रहे।