भिण्ड, 23 सितम्बर। मध्य प्रदेश में इन दिनों चुनावी माहौल लगभग शुरू हो चुका है। जिसके अंतर्गत नेताओं के प्रचार-प्रसार की तैयारियां एवं प्रशासन की शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव कराने तैयारियां जनता की चर्चाओं में स्पष्ट रूप से दिखने लगी हैं। वहीं प्रशासन की कार्यशैली को देखते हुए भी ऐसा प्रतीत हो रहा है जैसे मानो प्रशासन ने भी शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव कराने के लिए पूर्ण रूप अपनी कमर कस ली हो फिलहाल हर जगह गणेश महोत्सव चल रहा है, तो वहीं आगे भी हिन्दू मुस्लिम दोनों धर्मों के और भी त्यौहार आ रहे हैं। इन्हीं सब को नजर में रखते हुए गुरुवार को दबोह नगर निरीक्षक परमानंद शर्मा ने मध्य प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश के बॉर्डर पर पहुचंकर उप्र पुलिस को आमंत्रित कर एक संयुक्त बॉर्डर बैठक आयोजित की। जिसमें दबोह भिण्ड मप्र पुलिस एवं केलिया जालौन उप्र पुलिस के दोनों थाना प्रभारियों के बीच यह संयुक्त बैठक संपन्न की गई।
मप्र एवं उप्र की सीमा के मध्य बॉर्डर के रूप में स्थित पहुज नदी पर दबोह थाने के अंतर्गत आने वाले ग्रामों के साथ-साथ दबोह नगर की गणेश एवं माताओं की प्रतिमाएं विसर्जन के लिए पहुंचती हैं। जिसको लेकर दबोह नगर निरीक्षक परमानन्द शर्मा एवं उपनिरीक्षक देवेन्द्र राठौर के साथ केलिया थाना प्रभारी संजय कुमार यति के बीच इस बैठक में प्रतिमाओं के विसर्जन संबंध में चर्चा हुई। दोनों थाना प्रभारियों के मध्य गहन चर्चा के बाद विसर्जन वाले स्थान का मौका मुआयना कर नदी पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विसर्जन के लिए नदी पर पुलिस बल के साथ-साथ मल्हारों और तैराकियों कि समुचित व्यवस्था करने का निर्णय लिया गया।
दूरभाष नंबर और अपराधियों की सूचियों का हुआ आदान-प्रदान
नगर निरीक्षक परमानंद शर्मा ने बताया कि बैठक के दौरान आगामी समय में मप्र में होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा की गई। जिसमें दोनों अधिकारियों ने मोबाइल, टेलिफोन, फैक्स नंबर एवं ई-मेल का परस्पर आदान-प्रदान किया। वहीं दोनों थानों पर अपराधियों की विवेचना में लंबित प्रकरणों में फरार आरोपियों की जानकारी भी साझा की गई एवं फरार सीमावर्ती राज्य निवासी आरोपियों की सूची, जिले में सीमावर्ती राज्य के निवासी स्थाई/ गिरफ्तारी वांरटियों की सूची, जिलाबदर अपराधियों की सूची, सीमावर्ती विधानसभा क्षेत्र में शस्त्र लाइसेंस दारान की जानकारी, सांप्रदायिक तनाव की दृष्टि से संवेदनशील क्षेत्रों की जानकारी का आदान प्रदान किया गया। इसी के साथ अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर निगरानी रखते हुए सीमावर्ती मार्गों पर व्यवस्थित बेरिकेडिंग के साथ सघन चेंकिग करने व समीपवर्ती गांवों के रास्तों से अवैध शराब/ मादक पदार्थों/ हथियारों की तस्करी पर विशेष निगाह रखने हेतु भी चर्चा की गई।