एसआईएस सुरक्षा सैनिक भर्ती मेले आयोजित

भिण्ड, 23 सितम्बर। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत जेके जैन के निर्देश के पालन में जनपद पंचायत कार्यालय गोहद में रोजगार मेले का आयोजन किया गया। जिसमें 21 बेरोजगार युवाओं का चयन किया गया। इस भर्ती मेले में लगभग 45 युवाओं ने भाग लिया। जिसमे शारीरिक मापदण्ड आदि में दक्ष पाए जाने पर चयनित 21 बेरोजगार युवाओं को रिजनल ट्रेनिंग एकेडमी देहरादून बुलाया गया है, जहां चयनित युवाओं को एक माह का आवासीय प्रशिक्षण देकर 65 वर्ष स्थाई नौकरी के साथ बडे औद्योगिक क्षेत्रों में पदस्थापित किया जाएगा।
इसी तरह भर्ती मेले का आयोजन 24 सितंबर को जनपद पंचायत कार्यालय लहार में किया जाएगा। भर्ती अधिकारी रजनीश सिंह ने बताया कि जो शिक्षित बेरोजगार युवा जिनकी लंबाई 168 सेमी, वजन 56 से 95 किग्रा के बीच में हो तथा हाईस्कूल पास व उम्र 21 से 37 वर्ष के मध्य हो, वे बेरोजगार युवा हाईस्कूल की अंकसूची एवं आधार कार्ड की फोटो कॉपी, एक फोटो व केवल चयनित अभ्यर्थियों के लिए 350 रुपए प्रास्पेक्टस शुल्क का पैसा देना है। इन युवाओं को पक्षिणोपरांत पीएफ, पेंशन मेडिकल की सुविधा, देहरादून में दो बच्चों को मुफ्त शिक्षा, ग्रेच्युटी जैसी अनेक सुविधाएं देय होंगी।