रेत माफियाओं के खिलाफ होगा बड़ा आंदोलन : खिजर कुरैशी

भिण्ड, 23 सितम्बर। समूचे सिंध नदी क्षेत्र में शासन प्रशासन पुलिस की मिली भगत से बेहिसाब पोकलेन मशीनों द्वारा सिंध नदी का सीना छलनी कर खुलेआम अवैध बेरोक-टोक रेत खनन माफियाओं द्वारा किया जा रहा है। सैकड़ों डंपर, ट्रक, ट्रॉलियां संबंधित थाना क्षेत्रों की मिली भगत से अवैध परिवहन किया जा रहा है। अब शीघ्र ही रेत माफियाओं के खिलाफ बड़ा जन आंदोलन कांग्रेस पार्टी द्वारा किया जाएगा। यह बात प्रेस को जारी विज्ञप्ति के माध्यम से प्रदेश कांग्रेस महासचिव खिजर कुरैशी ने कही।
उन्होंने कहा कि लहार थाना अंतर्गत ग्राम सिलोली बेड़ा पर सार्वजनिक पोकलेन मशीनों से निर्दयता से रेत का अवैध उत्खनन कर रात्रि समय सेकड़ों डंपर, ट्रोले, ट्रक व ट्रेक्टर, बड़ी ट्रालियां पुलिस थाने की निगरानी में चलवाई जा रही है। इन वाहनों से मनमानी रकम की अवैध वसूली की जा रही है। इस वसूली में अनुविभागीय अधिकारी लहार का भी निर्धारित हिस्सा पहुचता है।
कुरैशी ने कहा कि यही स्थिति असवार थाना क्षेत्र के गिरवासा परा के बीच नदी में लगी पोकलेन मशीनों से रेत निकाला जा रहा है। रातभर पुलिस अवैध वसूली कर डंपर, ट्रोले, ट्रकों व ट्रेक्टर-ट्रालियों के माध्यम से रेत माफिया द्वारा पुलिस व प्रशासन की मिली भगत से बेखौफ कारोबार चल रहा है। उधर शासन कुंभकरण नींद में सोया हुआ है। कुरैशी ने चेतावनी देते हुए कहा कि अब कांग्रेस पार्टी भिण्ड जिले में जनता की की दम पर विशाल आंदोलन के लिए मजबूर है। कांगे्रस पार्टी अति शीघ्र अवैध रेत उत्खनन के खिलाफ आंदोलन करेगी।