संगठन को मजबूती, छात्र शक्ति ही राष्ट्र शक्ति : भारद्वाज

विद्यार्थी परिषद ने चलाया सदस्यता अभियान

भिण्ड, 23 सितम्बर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा पूरे मध्य भारत में सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है। परिषद ने भिण्ड जिले में भी सदस्यता अभियान चलाया। जिसमें विद्यार्थी परिषद मध्य भारत के संगठन पदाधिकारी अमन भारद्वाज ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है, जिसकी स्थापना नौ जुलाई 1949 को स्व. बलराम मधोक ने की थी, यह एक गैर राजनीतिक संगठन है, जो कि छात्रों की समस्याओं के निवारण हेतु एकत्रित छात्र शक्ति का परिचायक है। विद्यार्थी परिषद् के अनुसार छात्रशक्ति ही राष्ट्रशक्ति होती है, परिषद का ध्येय ज्ञान, शील, एकता है। विद्यार्थी परिषद् का मूल उद्देश्य राष्ट्रीय पुनर्निर्माण है, सन् स्थापना काल से ही संगठन ने छात्र हित और राष्ट्र हित से जुड़े प्रश्नों को प्रमुखता से उठाया है।
भारद्वाज ने कहा कि अभाविप ने हर केंपस के लिए अलग-अलग योजना बनाई है, जिसके कारण हर केंपस द्वारा कार्यकर्ता छात्रों को जोडऩे का काम किया जाता है। इसीप्रकार उन छात्रों को अभाविप के विभिन्न प्रकल्पों एवं गतिविधियों के माध्यम से उनके व्यक्तित्व निर्माण के विकास के लिए काम करता है। विद्यार्थी परिषद उन सभी विद्यार्थियों को उनकी रुचि के अनुरूप नेतृत्व प्रदान करने के लिए मंच प्रदान कराती है। उन्होंने कहा कि छात्र शक्ति ही राष्ट्र शक्ति होती है, राष्ट्रवाद की विचारधारा को लेकर विद्यार्थीयों के बीच शिक्षा चरित्र व संस्कार के भाव को विकसित रहा है। इसीप्रकार शहरी एवं ग्रामीण के हर केंपस को विद्यार्थी परिषद द्वारा जोड़ा जाएगा, सदस्यता अभियान के दौरान विद्यार्थी परिषद के सैंकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहें।