एनईपी नोडल एवं युवा सारथी प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

भिण्ड, 20 सितम्बर। महाविद्यालय में नई शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत प्रत्येक महाविद्यालय स्तर पर नियुक्त किए गए एनईपी नोडल एवं युवा सारथी प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित हुआ।
इस कार्यक्रम में उच्च शिक्षा विभाग द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुपालन में सहभागियों को अवगत कराया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में महाविद्यालय के सहाकय प्राध्यापक प्रो. सोमवीर एवं शा. महाविद्यालय गोहद से प्रो. राकेश शर्मा रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. ऋचा सक्सेना ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में महाविद्यालय के एनईपी नोडल डॉ. रविकांत सिंह तथा महाविद्यालयीन स्टाफ से प्रो. अभिषेक यादव, डॉ. आशीष गुप्ता रहे। यह कार्यक्रम महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. मालवीय विमल के निर्देशन में आयोजित हुआ। इस कार्यक्रम में भिण्ड जिले के विभिन्न शासकीय/ अशासकीय/ अनुदानित महाविद्यालय एवं प्रतिनिधि छात्र उपस्थित रहे। कार्यक्रम में वक्ताओं ने नई शिक्षा के अंतर्गत हुए विभिन्न बदलावों के बारे में छात्र प्रतिनिधियों को अवगत कराया।