नेहरू युवा केन्द्र ने हिन्दी पखवाडे के तहत किया भाषण एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन
भिण्ड, 20 सितम्बर। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार नेहरू युवा केन्द्र संगठन नई दिल्ली के निर्देशानुसार नेहरू युवा केन्द्र भिण्ड से संबंद्धता प्राप्त सर्वे भवन्तु सुखिन: युवा मण्डल द्वारा हिन्दी पखवाडे के अंतर्गत भाषण एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन अटेर रोड स्थित ऑस्टिन इंटर नेशनल स्कूल में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां शारदे के चित्र पर दीप प्रज्वलित व माल्यार्पण कर मुख्य अतिथि समाजसेवी अतुल रमेश पाठक, ऑस्टिन इंस्टीट्यूट के प्रबंधक डॉ. शैलेन्द्र शर्मा ने किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में हिन्दी की अध्यापिका नेहा शर्मा रहीं। कार्यक्रम का संचालन भिण्ड ब्लॉक कोऑर्डिनेटर आशुतोष शर्मा नंदू ने किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए समाजसेवी अतुल रमेश पाठक ने कहा कि हिन्दी ऐसी भाषा है जो विसंगतियों के उठते हुए शीश पर प्रहार करती है। भारत एक विवधताओं का देश है, जहां अनेक भाषाएं, जातियां और संस्कृतियां मिलती हैं। इतनी विविधताओं के बाद भी हिन्दी भाषा वह माध्यम है जो हम सभी को एक साथ एकता के सूत्र में बांधने का रास्ता दिखाती है। हमें हिन्दी भाषी होने पर गर्व होना चाहिए। अध्यक्षीय उदबोधन में डॉ. शैलेन्द्र शर्मा ने कहा कि हिन्दी हमारे स्वाभिमान की भाषा है, कश्मीर से कन्याकुमारी तक यह हमें माला की तरह एक सूत्र में पिरोए हुए है।
वहीं भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान रोशनी बंसल, द्वितीय स्थान उपेन्द्र बघेल और तृतीय स्थान आकाश शर्मा ने प्राप्त किया। निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्रियांशु बरैया, द्वितीय स्थान ऋषभ शर्मा और तृतीय स्थान प्रद्युमन शर्मा ने प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता में विजेताओं को स्वर्ण, रजत एवं कांस्य पदक व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए आशुतोष शर्मा नंदू ने कहा कि जो इस प्रतियोगिता में विजय नहीं हो पाए हैं वह निराश ना हों, फिर मेहनत करें और अपने लक्ष्य को एकाग्र रहकर प्राप्त करें। इस कार्यक्रम में सर्वे भवंतु सुखिन: युवा मण्डल के सदस्यों के साथ विद्यालय के अध्यापक आदि उपस्थित रहे। अंत में आकाश गौतम ने आभार व्यक्त किया।