नगर परिषद आलमपुर में स्थाई सीएमओ और लेखपाल के न होने से लोगों के कामकाज हो रहे प्रभावित

भिण्ड, 17 सितम्बर। नगर परिषद कार्यालय आलमपुर में पिछले करीब तीन माह से मुख्य नगर पालिका अधिकारी का पद खाली पडा हुआ है और नगर परिषद कार्यालय आलमपुर प्रभारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी के भरोसे चल रहा है।
आलमपुर नगर परिषद कार्यालय का प्रभार सम्हाले मुख्य नगर पालिका अधिकारी के पास दो अलग-अलग नगरीय निकायों का प्रभार होने के कारण वह नगर परिषद कार्यालय आलमपुर में नियमित रूप से नहीं बैठ पाते। जिससे आलमपुर कस्बे के लोगों के कामकाज प्रभावित हो रहे हैं और लोगों को बार-बार नगर परिषद कार्यालय के चक्कर लगाना पड रहे हैं। तो वहीं नगर में साफ सफाई एवं प्रकाश व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थाएं चौपट हो गई है। जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड रहा है। लेकिन शासन प्रशासन द्वारा इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। इसी प्रकार नगर परिषद कार्यालय आलमपुर में लेखपाल का पद पिछले तीन माह से रिक्त पडा हुआ है। लेखपाल का पद रिक्त होने से लोगों के कई जरूरी काम नहीं हो पा रहे हैं। स्थाई मुख्य नगर पालिका अधिकारी एवं लिपिक के पद खाली पडे होने के कारण वर्तमान समय में नगर परिषद कार्यालय आलमपुर की यह हालत है कि नगर परिषद कार्यालय में सन्नाटा पसरा नजर आता है। आलमपुर कस्बे के नागरिकों ने प्रदेश सरकार से मांग की है कि नगर परिषद कार्यालय आलमपुर में जल्द ही स्थाई मुख्य नगर पालिका अधिकारी एवं लेखपाल की पद स्थापना की जाए। ताकि नगर के लोगों को परेशानी से निजात मिल सके।