कुशवाह को पेंशनर एसोसिएशन का ग्वालियर जिलाध्यक्ष बनने पर दी बधाई

भिण्ड, 17 सितम्बर। पेंशनर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष श्याम जोशी ने पेंशनर एसोसिएशन जिला ग्वालियर के अध्यक्ष ललित खरे को अपरिहार्य कारणों से हटाकर मोहन सिंह कुशवाह प्रदेश महामंत्री पेंशनर एसोसिएशन भिण्ड को जिला ग्वालियर के अध्यक्ष का प्रभार तत्काल प्रभाव से सौंप दिया है।
कुशवाह को संगठन का पूर्ण अनुभव है, प्रांत अध्यक्ष श्याम जोशी द्वारा कुशवाह के कार्य को देखते हुए उन पर विश्वास जताया है। कुशवाह ने उन्हें भरोसा दिलाया है कि ग्वालियर जिले के पेंशनर की समस्याओं का निराकरण करने का पूर्ण प्रयास करूंगा। कुशवाह को ग्वालियर जिलाध्यक्ष बनाए जाने पर सभी कर्मचारी संगठन के पदाधिकारी एवं पेंशनर्स नेा बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। बधाई देने वालों प्रांतीय सचिव विजय दैपुरिया, जिला संयोजक संघर्ष समिति भिण्ड रामदत्त शर्मा, पेंशनर्स एसोसिएशन भिण्ड के अध्यक्ष रमेशबाबू शर्मा, पुरोहित केसी शर्मा, गंगासिंह भदौरिया, मीडिया प्रभारी राधाकांत शर्मा, संतकुमार जैन, दशरथ सिंह यादव, शेरसिंह कुशवाह, एमपी श्रीवास, विजयराम शर्मा आदि प्रमुख हैं।