जिला पंचायत उपाध्यक्ष नंदराम ने दिखाए बगावती तेवर

भिण्ड, 17 सितम्बर। लहार नगर के गणपति पैलेस में बघेल समाज की एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें समूचे लहार क्षेत्र एवं भिण्ड जिले के कई जगह से आए बघेल समाज के लोगों ने एकजुट होने की ताकत दिखाई। बघेल समाज के सम्मेलन में जिला पंचायत उपाध्यक्ष नंदराम बघेल ने लहार विधानसभा से भाजपा का टिकट न मिलने की उम्मीद को लेकर मंच से अपने बगावती तेवर दिखाए।
उन्होंने लहर के सभी वरिष्ठ नेताओं को कोसा और कहा कि किसी भी नेता ने हमारा सही रूप से साथ नहीं दिया। उन्होंने मंच से यहां तक भी कह दिया कि अगर जरूरत पडी तो मुझे कुछ सोचने के लिए मजबूर होना पडेगा। इससे स्पष्ट होता है कि जिला पंचायत उपाध्यक्ष नंदराम बघेल भारतीय जनता पार्टी से बगावत कर किसी अन्य पार्टी से उम्मीदवारी दिखा सकते हैं। उन्होंने कहा है कि हमारे समाज में बडी ताकत है और बडी संख्या में मतदाता भी हैं, इसलिए मैंने लहार विधानसभा से टिकट मांगने की दावेदारी दिखाई थी। मगर मुझे उम्मीद नहीं है कि लहार विधानसभा से बघेल समाज के सदस्य को टिकट मिले। इसलिए नंदराम की भाषा से स्पष्ट लग रहा है कि वह पार्टी से बगावत कर सकते हैं।