जलवायु परिवर्तन के इस दौर में पौधारोपण आवश्यक : प्रदीप सोनी

पूर्व पार्षद की स्मृति में मुक्तिधाम में किया पौधारोपण

भिण्ड, 17 सितम्बर। गोहद चौराहा वार्ड क्र.17 में स्थित मुक्तिधाम में वार्ड क्र.18 हर गोविन्दपुरा के पूर्व पार्षद स्व. चेनु की पुण्य स्मृति में उनके परिवार के सदस्यों के साथ समाज सेवियों ने पौधारोपण कार्यक्रम किया। इस अवसर पर मुख्य रूप में गोहद चौराहा थाना प्रभारी प्रदीप सोनी ने पूर्व पार्षद की पुण्य स्मृति में सर्वप्रथम दो मिनट का मौन धारण कर श्रृद्धांजलि अर्पित की।
थाना प्रभारी ने कहा कि आज स्व. चेनु की स्मृति में उनके परिवार के लोगों द्वारा पौधारोपण करवाना एक अच्छा पुनीत सेवा कार्य है। क्योंकि जलवायु परिवर्तन के इस दौर में पौधारोपण ही एकमात्र विकल्प है। जिससे इस धरा और वायु मण्डल व ओजोन परत को बचाया जा सकता है एवं वातावरण को स्वच्छ हवा एवं रहने योग्य बन सकता है। उन्होंने मुक्तिधाम के सौंदरीकरण की भूरि-भूरि प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि हमारे लायक कोई भी सेवा कार्य के संबंध में सहयोग की जरूरत हो तो मैं सदैव तत्पर रहूंगा।
इस अवसर पर बीके रुक्मणी बहन ने पौधारोपण करते हुए सभी को संकल्प दिलाते हुए कहा कि हम सभी इस वर्ष अपने-अपने घरों पर व सरकारी खाली जगह में पौधारोपण कर उनके बच्चों की तरह देखभाल करें। जेपी अग्रवाल ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि इस मुक्तिधाम में आज 300 से अधिक पौधे रोपित किए जा चुके हैं। जिनकी देखभाल करना हम सबका मुख्य दायित्व है। इस समय मुक्तिधाम में विगत 18 महीने से कोई चौकीदार माली या सफाई कर्मचारी ना होने से सभी को अत्यधिक परेशानी हो रही है। इस संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों, नगर पालिका अध्यक्ष, पार्षदों को भी अवगत कराया जा चुका है।
पौधारोपण करने वालों में पूर्व पार्षद के पिता सरदार रतन सिंह, पुत्र जीत पन्नू सरदार, हरजिंदर सिंह सरदार, पूर्व पार्षद राजेन्द्र कुशवाह, हीरा सिंह, यश अग्रवाल, लालू ब्रजेश लोहिया, महेश सिंह राजावत, प्रेमसिंह तोमर उपस्थित थे।